• May 9, 2024 12:01 pm

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे

By

Jan 25, 2021
राज्य शासन ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए संशोधित दरें जारी की
  • बस्तर और कोण्डागांव जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे
  • बस्तर को 200 करोड़ रूपए की विकास कार्यों की देंगे सौगात

रायपुर, 25 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 26 जनवरी को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में सुबह 9 बजे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे अमर शहीद जवान परिसर में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात दलपत सागर में आयोजित नौकायन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद हेलीकॉप्टर से बकावंड विकासखण्ड के ग्राम मंगनार जाएंगे और वहां गौठान का अवलोकन एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे मंगनार से जिला कोंडागांव के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री 26 जनवरी को अपरान्ह 2.15 बजे कोण्डागांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने के बाद शिल्प नगरी कोण्डागांव एवं बंधा तालाब का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक नवीन विश्राम गृह में विभिन्न संगठनों के प्रमुखों, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों एवं युवा प्रतिनिधि मण्डल व अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे कोण्डागांव में उड़ान आजीविका केन्द्र का मुआयना करने के बाद दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर से बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम कोंगेरा पहुंचेंगे और गौठान का निरीक्षण करने के बाद वहां आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकर्पण एवं भूमिपूजन करने के बाद अपरान्ह 3 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कांकेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *