• May 12, 2024 5:42 am

नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया बोले, अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन

30 दिसंबर 2023 ! अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम से पहले 30 दिसंबर , 2023 को अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. जिससे अयोध्या में रामलला के दर्शन और मंदिर उद्घाटन में शामिल होने के लिए श्रधालु आ सके. 30 दिसंबर के बाद से अयोध्या देश के एविएशन मैप में शामिल हो जाएगा. अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 30 दिसंबर 2023 का दिन अयोध्या एयरपोर्ट के साथ के उद्घाटन के साथ देश के लिए ऐतिहासिक रहने वाला है.

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम होगा नाम

अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण भी हो गया है. इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम होगा. जिसका शनिवार 30 दिसंबर को दोपहर 12.15 बजे प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज को 1450 करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया गया है. इस एयरपोर्ट को 6500 वर्गमीटर में तैयार किया गया है जिसके सालाना 10 लाख हवाई यात्रियों के हैंडल करने की क्षमता है. एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का आगे का हिस्सा अयोध्या में तैयार किए गए श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है और टर्मिनल बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग से सजाया गया है.

अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन ऐतिहासिक पल 

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि, अयोध्या में हवाई अड्डे के दूसरे चरण में व्यापक विस्तार किया जाएगा और रनवे की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी.  दूसरे चरण में एयरपोर्ट परियोजना का व्यापक विस्तार किया जाएगा और इसे 6,500 वर्ग मीटर क्षेत्र से बढ़ाकर 50,000 वर्ग मीटर का किया जाएगा. उन्होंने कहा, हम रनवे की लंबाई बढ़ाकर 3,750 मीटर कर रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पर्याप्त है. नागरिक उड्डयन मंत्री ने पीटीआई-भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी आने वाले दिनों में बढ़ेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘‘कल जब प्रधानमंत्री अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे तो यह दिन न केवल सिविल एविएशन के लिए, न केवल अयोध्या शहर के लिए, न केवल उत्तर प्रदेश के लिए, न केवल भारत के लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है जो हिंदुत्व के प्रति हमारी अंतरात्मा की जीवंतता और प्रतिबद्धता में भरोसा रखते हैं . ’’

अयोध्या की उड़ान हुई महंगी

30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट उड़ान भरने जा रही है. हालांकि कमर्शियल ऑपरेशंस 6 जनवरी 2024 से शुरू होगी. 30 दिसंबर, 2023 को दिल्ली से अयोध्या के लिए जो विमान रवाना होगी कुछ लिमिटेड सीट्स के लिए पहले वनवे फेयर 2,999 रुपये था जो अब 15109 रुपये से लेकर 19,309 रुपये तक जा चुका है. इंडिगो पहली एयरलाइंस है जो अयोध्या एयरपोर्ट से ऑपरेट करेगी. इसी के साथ अयोध्या इंडिगो के लिए 86वां डेस्टीनेशन होगी जहां वो फ्लाइट ऑपरेट करेगी.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *