• May 15, 2024 6:49 pm

सीएम धामी ने सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस को घेरा, मुस्लिम लीग का भी किया जिक्र

बीजेपी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ सीट से उम्मीदवार बनाया है. आज यानी सोमवार को (29 अप्रैल) को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के लिए लखनऊ पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ”कांग्रेस ने हमेशा धार्मिक आधार पर आरक्षण की पैरवी की है. कांग्रेस ने एससी, एसटी, OBC का आरक्षण एक वर्ग विशेष को देने का प्रयास किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो वो सब करेंगे जो मुस्लिम लीग कहती है, या मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चाहता है.” वहीं सीएम धामी ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर भी कांग्रेस को घेरा.

सीएम पुष्कर सिंह धामी का कांग्रेस पर वार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैम पित्रोदा के कहने पर चलती है. राजपूत समाज हमेशा से स्वाभिमानी समाज रहा है. पीएम मोदी वही कर रहे हैं जो राजपूत लोग सोचते थे. उन्हीं कामों को आगे बढ़ा रहे हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह का आज ऐतिहासिक नामांकन हुआ. उनके नामांकन के दौरान बहुत बड़ा जनसैलाब था. पूरे देश के अंदर एक लहर है और पीएम मोदी ऐतिहासिक मतों से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.”

लखनऊ में कब है चुनाव?

लखनऊ सीट से सपा ने रविदास मेहरोत्रा को प्रत्याशी बनाया है. रविदास मेहरोत्रा लखनऊ मध्य सीट से विधायक हैं. तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से मोहम्मद सरवर मलिक को मैदान में उतारा है. उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. लखनऊ सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है. इस सीट पर पांचवें चरण यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *