• May 6, 2024 11:23 am

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को लेकर CM मोहन यादव ने ली बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश

15 दिसंबर 2023 ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. वर्चुअल समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को इस यात्रा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचे, इस यात्रा के माध्यम से इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में सेवा के सभी संकल्पों को हम पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों से कहा कि 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाया जायेगा और इसकी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी जाये. विकसित भारत संकल्प यात्रा का गणतंत्र दिवस के अवसर पर समापन होने वाला है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इरादों के मुताबिक जरूरतमंद लोगों तक केंद्रीय योजनाओं के लाभ और सुविधाएं पहुंचनी चाहिए. इसके लिए लोगों तक जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है. इसका मकसद प्रमुख योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लाभार्थियों तक पहुंचाना है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी जिलों में इस यात्रा का प्रभावी क्रियान्वयन होना जरूरी है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 दिसंबर को उज्जैन से आरंभ हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे. उससे पहले उन्होंने कहा कि इस यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाशक्ति और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मोबाइल वैन के जिलों में भ्रमण के लिए रूट चार्ट तैयार करें. इसमें जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायक सहित अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रा की तैयारियों के संबंध में डिण्डौरी, जबलपुर और उज्जैन के जिला कलेक्टरों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृषि कार्यों के लिये ड्रोन प्रदर्शन भी होगा. उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं. इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *