• March 29, 2024 4:51 pm

चीन और नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे कमांडेंट स्तर के अधिकारी

ByPrompt Times

Sep 16, 2020
चीन और नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे कमांडेंट स्तर के अधिकारी
Share More

लद्दाख में सीमा पर चीनी सैनिकों की हरकतों को देखते हुए लिपुलेख सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सुरक्षाबलों के कमांडिंग ऑफिसर एक बार फिर अग्रिम चौकियों की ओर रवाना हुए हैं। 

सीमा पार जिस तरह से चीनी सेना की गतिविधियां बढ़ी हैं, उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से तैयार हैं। लिपुलेख सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। यहां पर सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान 24 घंटे गश्त कर रहे हैं।
कालापानी से लेकर लिपुलेख तक की सभी पोस्टों पर पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, सुरक्षाबलों के जवानों का सीमा पर स्थित चौकियों की ओर जाने का क्रम जारी है। सुरक्षा व्यवस्थाओं का अधिकारी भी लगातार जायजा ले रहे हैं।
चीन सीमा पर फिलहाल शांति
कमांडेंट स्तर के अधिकारी वहां पर नियमित रूप से जाकर सुरक्षा व्यवस्थाएं देख रहे हैं। मंगलवार को भी सुरक्षाबलों के अधिकारी सीमा की ओर रवाना हुए। ये अधिकारी नेपाल और चीन दोनों सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

हालांकि, चीन सीमा पर फिलहाल शांति है। चीनी सैनिकों की ओर से किसी तरह की हरकत नहीं की गई है। धारचूला से लेकर कालापानी तक नेपाल सीमा भी पूरी तरह से शांत है। सूत्रों के अनुसार, अग्रिम पोस्टों पर तैनात जवानों के लिए रसद की आपूर्ति हेलीकॉप्टर से की जा रही है। शीतकाल को देखते हुए गुंजी और मिलम के लिए राशन की सप्लाई की जा रही है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *