• May 4, 2024 8:11 am

तुष्टीकरण की राजनीति से बाहर निकले कांग्रेस…CAA लागू होगा- अमित शाह

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी अपने मिशन 400 पार और तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. तो वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई साख को दोबारा से पाने के लिए मेहनत कर रही है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी पर एक बार फिर से निशाना साधा है और कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने कहा कि 1960 के दशक से कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति को अपना हथियार बना रखा है. इसी तुष्टीकरण के खिलाफ बीजेपी लड़ रही है. शाह ने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के बीच विकास का एजेंडा तय किया और उसी के आधार पर देश में चुनाव की शुरुआत हुई. हालांकि कांग्रेस को विकास के आधार पर चुनाव लड़ने में दिक्कत हो रही है और वह लगातार चुनाव हार रही है.

‘तुष्टिकरण की राजनीति राजनीति करती है कांग्रेस’

शाह ने कहा कि कांग्रेस जीत दर्ज करने के लिए एक बार फिर से तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है. इसी के आधार पर वह आगे बढ़ना चाहती है. CAA का मुद्दा उठाते हुए ग्रह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता ये नहीं बताते कि आखिर CAA में क्या कमी है उसमें क्या खामियां हैं. वो सिर्फ इसे खत्म करने की बात करते हैं. शाह ने कहा कि वो ऐसा इसलिए करना चाहते हैं ताकि पार्टी अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक को मजबूत कर सके. उन्होंने कहा कि नागरिकता छीनने की बात कर के कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. जबकि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी.

‘कांग्रेस के इरादे कभी पूरे नहीं होंगे’

गृह मंत्री ने कहा कि की पार्टी किसी के भी साथ अन्याय नहीं करेगी, वो सभी के साथ करेगी लेकिन तुष्टीकरण भी नहीं करेगी. अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करके कांग्रेस चुनाव जीतना चाहती है लेकिन उसके इरादे कभी पूरे नहीं होंगे. शाह ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को समझ चुकी है और वो अब उनके बहकावे में नहीं आएगी.

‘भ्रष्टाचार के मामलों पर न्याय नहीं चाहती कांग्रेस’

इसके आगे तीन कानूनों (आपराधिक कानून) पर बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता चिदंबरम भी समिति का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने समिति को कई बार सकारात्मक सुझाव भी दिए साथ ही उनकी सराहना भी की. शाह ने कहा कि इन तीन कानून से देश की आपराधिक न्याय प्रणाली को आधुनिक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मामलों पर फैसला नहीं चाहती बल्कि वो ये चाहती है कि न्याय लंबित रहें.

‘कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति से बाहर निकले’

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां स्पष्ट और साफ हैं. उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों को कम से कम समय में न्याय पाने का संवैधानिक अधिकार है. और इसके लिए बीजेपी पूरी तरह से समर्पित है. अमित शाह ने जोर देते हुए कहा कि देश में CAA भी लागू होगा और तीन (आपराधिक) कानून भी लागू होंगे. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस नेताओं को सुझाव देना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी कई बार चुनाव हार चुकी है ऐसे में उसे तुष्टीकरण की राजनीति से बाहर आकर विकास के एजेंडे पर काम करने की कोशिश करना चाहिए.

‘चिदंबरम ने कही थी CAA को खत्म करने की बात’

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की और अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वो नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA को रद्द कर देंगे. इंडिया ब्लॉक के सत्ता में आने पर संसद के पहले सत्र में सीएए को रद्द कर दिया जाएगा.

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *