• May 3, 2024 5:31 am

Corona Vaccination Drive – अब हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान, घर-घर जाकर लोगों को दी जाएगी वैक्सीन

10  नवम्बर 2021 | कोरोना टीकाकरण में रिकॉर्ड उपलब्धि के बाद अब केंद्र सरकार ने ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों कोरोना टीका को घर-घर जाकर देने का अभियान शुरू किया है। इसी के तहत हर घर दस्तक अभियान अब धनबाद में भी शुरू होने जा रहा है। अभियान के तहत पंचायतों के गांव में जाकर वैसे लोगों को टीकाकरण से जोड़ा जाएगा, जिन्होंने अभी तक एक भी टीका नहीं लिया है अथवा जो लोग दूसरे टीका के इंतजार में है। टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि धनबाद में भी निर्देश के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाया जाएगा।

सभी प्रखंडों में शुरू हुआ माइक्रो प्लान बनाने का काम

पंचायत के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर टीका लगाने की इस योजना की तैयारी धनबाद में शुरू कर दी गई है। इसके तहत सभी पंचायतों में माइक्रो प्लान बनाने का काम भी शुरू हो गया है। किस गांव में कितने घर हैं, और कितने घर में कितने लाभुक 18 वर्ष से ऊपर के हैं। उसकी सूची बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी। इसके हिसाब से स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की डोज की तैयारी करेगा। संबंधित मेडिकल टीम को उस मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद लागू को उसके घर जाकर टीका लगाया जाएगा।

चिकित्सकों को बांटा जाएगा कलस्टर, सहिया और भी बीटीटी करेंगे सहयोग

घर-घर टीकाकरण के इस महाअभियान में चिकित्सकों को अलग-अलग कलस्टर बनाकर सौंपा जाएगा। पूर्ण रूप से चिकित्सा पदाधिकारी इसके जवाब देह होंगे। किसके अंतर्गत पंचायत की सहिया, बीटीटी समेत अन्य कर्मचारी होंगे। यह सभी घर-घर जाकर लोगों को पहले जागरूक करेंगे। इसके बाद लाभुकों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण में 10,000 से ज्यादा कर्मचारी को लगाए जाने की योजना है।

Source :-“जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *