• April 25, 2024 2:55 am

कोरोना पर बना ये नियम तोड़ा तो लगेगा भारी जुर्माना, इस देश में जारी हुआ फरमान

ByPrompt Times

Jul 16, 2020
कोरोना पर बना ये नियम तोड़ा तो लगेगा भारी जुर्माना, इस देश में जारी हुआ फरमान

ब्रिटेन सरकार ने अटकलों को समाप्त करते हुए मंगलवार को ऐलान किया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए 24 जुलाई से पूरे इंग्लैंड में दुकानों में फेस मास्क लगाना अनिवार्य हो जाएगा.

इस नए आदेश को लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी जाएगी और खरीदारी करते समय चेहरा ढंकने में विफल रहने वाले व्यक्ति 100 पाउंड तक का जुर्माना लगेगा.

10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह बात प्रमाणित हो चुकी है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेहरा ढकने से आसपास के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में मदद मिलती है.’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्पष्ट किया है कि लोगों को दुकानों में चेहरा ढंकना चाहिए और हम 24 जुलाई से इसे अनिवार्य कर देंगे.’

ब्रिटिश रिटेल कंसोर्टियम ने कहा कि इस घोषणा से उम्मीद है दुकानदार सुरक्षित महसूस करेंगे और पूरे आत्मविश्वास के साथ बाजारों में वापस लौटेंगे.




















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *