• May 6, 2024 12:50 pm

चेन्नई की हार पर भड़के CSK फैंस, 14 करोड़ के खिलाड़ी को दी गालियां, टीम से निकालने की मांग

ByADMIN

Apr 24, 2024 ##IPL2024 #CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में डिफेंडिंग चैंपियन टीम को लगातार जीत नहीं मिल पाई हैं और बीच-बीच में उसे करारी हार का सामना भी करना पड़ा है. चेन्नई की ताजा हार आई है लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ, जहां केएल राहुल की टीम ने एक जबरदस्त मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की. लखनऊ की इस जीत की अहम वजह मार्कस स्टोइनिस का शानदार शतक रहा लेकिन चेन्नई के फैंस अपने ही एक खिलाड़ी से बुरी तरह खफा हैं और उन्हें जमकर गालियां दे रहे हैं और निकालने की मांग करने लगे हैं.

14 करोड़ के खिलाड़ी की गलती

चेन्नई की इस हार की कई वजहें हैं लेकिन फैंस की नजर में जिम्मेदार सिर्फ एक खिलाड़ी है- दीपक चाहर. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के लिए ये मैच बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ. चाहर ने शुरुआत तो दमदार की और पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक को खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटा दिया. पावरप्ले में 2 ओवरों में चाहर ने सिर्फ 11 रन खर्च किए. हालांकि इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन उनकी फील्डिंग टीम के लिए आफत साबित हुई, वो भी आखिरी 5 ओवरों में जहां, चाहर ने 3 बार गलतियां की और चेन्नई को खामियाजा भुगतना पड़ा.

सबसे पहले 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर चाहर ने गेंद रोकने का आसान मौका छोड़ दिया और चौका चला गया. फिर 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चाहर ने सबसे बड़ी गलती की. अपना शतक पूरा कर चुके मार्क स्टोइनिस ने एक बड़ा शॉट खेला लेकिन बाउंड्री पर तैनात चाहर कैच नहीं लपक सके. गेंद उनके हाथों से लगकर 6 रन के लिए चली गई. अगले ही ओवर में चाहर एक बार फिर गेंद को चौके के लिए जाने से नहीं रोक सके. आखिर में स्टोइनिस ने लखनऊ को जीत दिला दी.

फैंस दे रहे गाली, निकालने की मांग

बस फिर क्या था. सोशल मीडिया पर चेन्नई के फैंस चाहर पर बरस पड़े और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे. ‘एक्स’ से लेकर इंस्टाग्राम तक, दीपक चाहर को गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं. दीपक चाहर पिछले 7 साल सीजन से इस टीम का हिस्सा हैं. यहां तक कि 2022 की मेगा ऑक्शन में CSK ने उनके लिए 14 करोड़ की ऊंची बोली लगाई लेकिन अब चेन्नई के फैंस उन्हें टीम से निकालने की भी मांग कर रहे हैं. कई फैंस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्हें फिर कभी चेन्नई में शामिल नहीं करने की मांग की.

पॉइंट्स टेबल में कहां है CSK?

इस सीजन में चेन्नई को 8 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद चेन्नई की ये हार टीम और इसके फैंस के लिए ज्यादा चुभने वाली थी. वजह भी खास है. इस मैच से पहले टीम को भले ही शिकस्त मिली थी लेकिन कम से कम अपने घर यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK का प्रदर्शन शानदार रहा था लेकिन अब वहां भी इसे झटका लगा है. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में CSK पांचवें स्थान पर है और अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *