• April 29, 2024 2:57 am

दिल्ली-NCR में दिन में छाया अंधेरा, आसमान में काले बादल; कब होगी बरसात?

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली-NCR में आसमान में काले बादल छाने और बारिश के आसार जताए थे. मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई. दिन में जहां कड़ी धूप निकली थी तो वहीं शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए. अगर बारिश होती है तो यह किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनेगी.

मार्च महीने के इंड में मौसम एक बार फिर अपना रुख बदल रहा है. शुक्रवार शाम के समय दिल्ली-NCR में आसमान में काले बादल छा गए. इस तरह के मौसम को देखते हुए बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. अगर बारिश होती है तो किसानों को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस समय सरसो की कटाई जोरों पर है. गेहूं की फसल भी खेतों में लहलहा रही है. आसमान में काले बादल देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छा गई हैं.

मार्च महीने में ही कड़ाके की धूप निकल रही है, लेकिन बीच-बीच में मौसम खराब हो जा रहा है. दो दिन पहले ही दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई थी. तभी से आसार लगाए जा रहे थे कि मौसम खराब हो सकता है. आज यानि गुरुवार दोपहर के समय कड़ी धूप निकली थी, लेकिन शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए. बादलों को देखने से ऐसा लग रहा था कि कभी भी बारिश हो सकती है.

किसानों को ये बारिश रुलाएगी!

अगर बारिश होती है तो सबसे ज्यादा किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.इस समय खेतों में सरसो की फसल की कटाई का काम जोरों पर है. वहीं गेहूं की फसल भी पकने को तैयार है. जल्द ही गेहूं की कटाई का काम भी शुरू हो जाएगा. अगर बारिश हो जाती है तो इससे गेहूं की फसल को काफी अधिक नुकसान हो सकता है.

दिल्ली-NCR का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. दिल्ली-NCR में आज सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए

मौसम विभाग ने दिन में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. मौसम विभाग का ये अनुमान सही साबित हुआ. जहां दिन में तो कड़ी धूप निकली रही तो वहीं शाम के समय आसमान में काले बादल छा गए. पूरी तरह से बारिश का मौसम बन गया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *