• May 19, 2024 11:39 pm

भर्ती के लिए परीक्षाओं की तिथियां घोषित:छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में 3707 पदों पर भर्ती परीक्षा 5 से 14 जनवरी तक

23 दिसंबर 2021 | छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने 3707 पदों की भर्ती के लिए परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। जूनियर इंजीनियर व डाटा एंट्री आपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 5 से 14 जनवरी तक होगी। अभ्यर्थियों को 23 दिसम्बर से प्रवेश पत्र उनके ई-मेल आई.डी. पर भेजे जाएंगे।

इसी तरह परिचारक (लाइन) के लिए दस्तावेजों का सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जनवरी से होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये कट आफ मार्क्स (न्यूनतम अंक) के आधार पर डाक से बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं तथा इसकी सूची वेबसाइट cspc.co.in पर अपलोड कर दी गई है। पॉवर होल्डिंग कंपनी के ईडी मनोज खरे ने बताया कि जेई के 307 पदों के लिये लगभग 42 हजार आवेदक तथा डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों के लिये 88 हजार आवेदक हैं।

इनके लिये तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। रायपुर, भिलाई-दुर्ग और बिलासपुर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र, मान्य फोटो परिचय पत्र और दो रंगीन फोटो साथ में लेकर आना है। उन्होंने बताया कि इसी तरह परिचारक (लाइन) के तीन हजार पदों के लिये दस्तावेजों का सत्यापन व दक्षता परीक्षा (शारीरिक) 18 जनवरी से 5 फरवरी तक ली जाएगी।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *