• May 15, 2024 6:33 am

इंडियन आयल के संग बेटियां भरेंगी अब शिक्षा की उड़ान

01 सितम्बर 2022  | इंडियन आयल कापोरेशन लिमिटेड का गुस्र्वार को 63वां स्थापना दिवस ईश्वर फ्यूल सरकंडा में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेलतरा विधानसभा विधायक रजनीश सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। इंडियन आयल संस्था की ओर से पांच मेधावी छात्राओं को दस हजार रुपये छात्रवृत्ति राशि प्रदान की। छात्राओं को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। ताकि पढ़ लिखकर अपने स्वजन व क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर की गई। कार्ययक्र के मुख्य अतिथि विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि मेसर्स ईश्वर फ्यूल सरकंडा और इंडियल आयल कापोरेशन संस्था आम जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। संस्था द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना बहुत अच्छी है। छात्राओं आगे बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा बेहतरीन पहल की जा रही है। इससे छात्राएं उत्साहित भी होती हैं। इसके बाद विधायक रजनीश सिंह के हाथों से दस हजार रुपये चेक के माध्यम से और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर छात्राओं के स्वजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। छात्राओं को सम्मानित होते हुए देखकर स्वजन ने खुशी व्यक्त किया। कापोरेशन संस्था के संचालक व कर्मचारियों का प्रसंशा किया। ईश्वर फ्यूल सरकंडा ने छात्राओं मेधावी छात्राओं की हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरीत किया।

बुधवार को इंडियन आयल कारपोरेशन के सभी शाखाओं में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। संस्था के संचालक ने कहा कि ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देश्य है। कर्मचारी और ग्राहकों के बीच समन्वय होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर बिलासपुर एरिया सेल्स अफसर सुरेंद्र यादव, अंकित सखरकर, अमित कुमार, हितेश सिंह, तपेश सिंह, प्रफुल्ल मिश्र समेत छात्राएं और उनके स्वजन के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इन पांच मेधावी छात्राओं को मिली छात्रवृत्ति

गुरुकुल विद्या मंदिर चिंगराजपारा बिलासपुर की छात्रा समीक्षा देवांगन पिता सुरेश देवांगन,भारत माता इंग्लिश मीडियम स्कूल बिलासपुर की छात्रा हिमांगी हलधर पिता पनु हलधर, स्वामी आत्मानंद लालालाजपत राय शासकीय स्कूल खपरगंज बिलासपुर की छात्रा अंकिता सिंह पिता विपिन सिंह, सरस्वती एसएमएचएस स्कूल तिलक नगर बिलासपुर की छात्रा लिली शर्मा पिता राजेश शर्मा, द्वारिका प्रसाद हायर सेकेंडरी स्कूल भकुर्रा तखतपुर से छात्रा शिवानी मिश्रा पिता विनोद मिश्रा।

सोर्स :-“नईदुनिया”        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *