• May 2, 2024 4:54 am

बजट में शहरी भूमि पर काबिज गरीबों को पट्टा दिये जाने का निर्णय- गरीब हितैषी भूपेश सरकार का जीवंत प्रमाण – काँग्रेस

By

Mar 2, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रणनीतिक सूझबूझ का नतीजा-नक्सली अगवा जवान राकेश्वर मन्हास निःशर्त रिहा-कांग्रेस

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

प्रेस विज्ञप्ति

  • बजट में शहरी भूमि पर काबिज गरीबों को पट्टा दिये जाने का निर्णय, गरीब हितैषी भूपेश सरकार का जीवंत प्रमाण – काँग्रेस
  • बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई प्रदान करने वाला – घनश्याम तिवारी

रायपुर/02 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने राज्य के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना तीसरा बजट प्रस्तुत करते हुए यह साबित कर दिया की गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना जो उन्होंने 2 साल पूर्व रखी थी वह साकार हो रहा है। बजट में शहरी भूमि पर काबिज गरीबों को पट्टा दिये जाने का निर्णय, गरीब हितैषी भूपेश सरकार का जीवंत प्रमाण है, बजट प्रदेश के सर्वहारा वर्ग के उत्थान को समर्पित है।

प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशहीत की दूरगामी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री है, छत्तीसगढ़ उत्पादक राज्य है, संभावनाओं का प्रदेश है जिसे बेहतर रूप से संवारने का कार्य किया जा रहा है, आज उसी का परिणाम है कि, कोरोनाकाल से उपजे हालातो एवं देश में आर्थिक मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य ने मात्र दो वर्ष में अपने जनहितकारी योजनाओं के चलते आर्थिक तौर मजबूती से खड़ी हुई है।

घनश्याम राजू तिवारी
वरिष्ठ प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *