• May 2, 2024 11:21 pm

‘संजीवनी’ के लिए रुपए मांगना और विवश ग्रामीण को वापस घर लौटने 70 किमी तक पैदल चलना प्रदेश सरकार का निकम्मापन : भाजपा

ByPrompt Times

Sep 11, 2020
वसूली के लिए पुलिस जब ख़ुद ही मारपीट करने पर उतर आई है तो प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश सरकार सियासी ठिठोलियाँ करने और अराजकता का उत्सव मनाने के लिए ही सत्ता में बैठी है!

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव की मांग : प्रदेश सरकार को स्पष्ट करे, उसने किन शर्तों पर संजीवनी का नया ठेका दिया है?
भाजपा शासन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कामों की तो कांग्रेस कल्पना ही नहीं कर सकती, वह तो बस 580 रुपए किलो टमाटर खरीदने और बोर के पानी को सीलबंद बोतल का पानी बनाने तक ही सिमटकर रह गई है

रायपुरभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सुदूरवर्ती इलाकों की बदहाल हो चली स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि बड़े-बड़े दावे करने वाली प्रदेश सरकार गाँवों के मरीजों को संजीवनी एंबुलेंस की सुविधा तक मुहैया नहीं करा पा रही है और कई किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल और घर वापस जाना पड़ रहा है। श्री श्रीवास्तव ने काँकेर के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीणों से एंबुलेंस के लिए 04 हज़ार रुपए मांगे जाने और विवश होकर ग्रामीण को वापस घर लौटने 70 किमी तक पैदल चलने को प्रदेश सरकार का निकम्मापन बताया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि संजीवनी एंबुलेंस की 24 घंटे की सुविधा मरीजों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर नि:शुल्क लाने- ले जाने के लिए मुहैया कराई गई है लेकिन संजीवनी चालक ने उक्त ग्रामीण से वापस उसके घर तक छोड़ने के लिए 04 हज़ार रुपए की मांग की और असमर्थ ग्रामीण परिजनों के साथ वापस पैदल ही घर जाने निकल पड़ा। दो दिन में 70 किमी का सफ़र तय कर जब परिवार केंवटी पहुँचा तब वहाँ से बाइक का प्रबंध कर ग्रामीण को कोयलीबेड़ा अस्पताल तक छोड़ा गया। श्री श्रीवास्तव ने हैरत जताई कि नि:शुल्क सुविधा के बावज़ूद काँकेर अस्पताल की नर्स ने भी ग्रामीण से एंबुलेंस में डीज़ल भरवाने को कहा था, जबकि ग़रीब ग्रामीण के पास खाने तक के पैसे नहीं थे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का बेहद बुरा हाल हो गया है। भाजपा की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं पर रोक लगाकर बड़ी-बड़ी डींगें हाँकने वाली प्रदेश सरकार के नाकारापन के चलते उपलब्ध सुविधाएँ तक ज़रूरतमंदों को नहीं मिल पा रही हैं। प्रदेश में महतारी एंबुलेंस सेवा के बाद अब संजीवनी एंबुलेंस सुविधा का भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाना प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पहले महासमुंद में भी एक महिला को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलने की शिकायत सामने आई थी, लेकिन प्रदेश सरकार आँखों पर पट्टी बांधे बैठी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस एंबुलेंस सुविधा के संचालन का ठेका नए हाथों में दिया है। प्रदेश सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उसने किन शर्तों पर यह ठेका दिया है? कांग्रेस नेताओं द्वारा अपनी नाकामियों और भ्रष्टाचार का ठीकरा भाजपा शासनकाल पर फोड़े जाने को कांग्रेस की कुँठित मानसिकता का परिचायक बताते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 15 वर्षों के अपने शासनकाल में जैसी स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदेश को मुहैया कराई, उसका स्वास्थ्य-मॉडल न केवल देश अपितु दुनियों अन्य अनेक देशों में सराहा गया था। नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा ‘स्मार्ट कार्ड’ भाजपा शासन काल की मौलिक सोच का परिणाम रहा है। प्रदेश में भाजपा शासनकाल में प्रदेश में एक से बढ़ाकर 10 मेडिकल कॉलेज स्थापित हुईं और अभी केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेश में 03 और नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा शासनकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कामों की तो कांग्रेस के लोग कभी कल्पना ही नहीं कर सकते, क्योंकि जन कल्याण को लेकर न तो कांग्रेस के पास कोई चिंतन है, और न ही कोई कोई विज़न। श्री श्रीवास्तव ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस के लोग बस 580 रुपए प्रतिकिलो टमाटर खरीदने और बोर के पानी को सीलबंद बोतल का पानी बनाने तक ही सिमटकर रह गए हैं और शर्म की बात यह है कि टमाटर और पानी को लेकर यह करतूत जिस काँकेर ज़िले में की गई, उसी काँकेर में ग्रामीण को अपने घर वापस छोड़ने के लिए डीज़ल भरवाने और चार हज़ार रुपए देने को कहा गया! श्री श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेताओं को झूठ का रायता फैलाने पर शर्म महसूसस करने की नसीहत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *