• May 14, 2024 9:30 pm

डेंगू का वार-पहली बार एक दिन में 122 केस, आंकड़ा एक हजार पार-सिटी में मिल चुके हैं डेंगू के 767 मरीज

28 अक्टूबर 2021 | कोरोना संक्रमण की मार झेल चुकी पंजाब की औद्योगिक नगरी अब डेंगू से जूझ रही है। डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को तो पहली बार एक दिन में 122 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले, जिसके बाद डेंगू मरीजों की संख्या एक हजार से पार हो गई। इससे पहले कभी भी इतने अधिक मरीज नहीं मिले हैं।

एक साथ इतने अधिक मरीजों के डेंगू पॉजिटिव आने से सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है, क्योंकि इतने अधिक मरीजों का फॉलो अप करना आसान नहीं होगा। पता लगा है कि चंडीगढ़ में सेहत विभाग के उच्च अधिकारियों ने स्थानीय सेहत अधिकारियों से जिले में एकदम डेंगू मरीजों के बढ़ने के कारण तलाश करके रिपोर्ट भेजने को कहा है।

लुधियाना सिटी में मिल चुके हैं डेंगू के 767 मरीज

वहीं, दूसरी तरफ अस्पतालों के लिए भी चुनौती खड़ी होगी। हालांकि सेहत अधिकारियों का कहना है कि डेंगू मरीजों के इलाज काे लेकर जिले के सरकारी अस्पतालों में सभी तरह के इंतजाम हैं। न बेड की कमी है और न ही दवाओं की। विभाग से डेटा के अनुसार जिले में अब तक 1026 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से सबसे अधिक मरीज लुधियाना सिटी में मिले हैं। लुधियाना सिटी में 767, खन्ना में 28, जगराओं में 47, रायकोट में 7,समराला में 7,हठूर में 9, कूमकलां में 33, मलौद में 13, माछीवाड़ा में 8, मानुपुर में 11, पक्खोवाल में 17, पायल में 5, साहनेवाल में 29, सिधवांबेट में 16 और सुधार में 29 डेंगू मरीज मिले हैं।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *