• May 15, 2024 10:18 pm

नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, व्यवस्थाओं के संबंध में सीहोर कलेक्टर ने ली बैठक

09  सितंबर 2022 | सीहोर के प्रसिद्ध देवी मंदिर सलकनपुर में हर साल नवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस साल 26 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं निश्चित करने संबंध में सलकनपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने सलकनपुर में बेहतर व्यवस्थाएं समय पूर्व करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें। बैठक में सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के  अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

अधिकारियों को दिए व्यवस्था करने के निर्देश
कलेक्टर ने पार्किंग, जल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन तथा निर्गम की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा वालेंटियर्स से सहयोग लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर, एसपी मयंक अवस्थी तथा महेश उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया।

पेयजल से लेकर हेल्थ कैंप तक की व्यवस्था रहेगी
नवरात्र में मंदिर में पीने के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। चलित शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे। सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। वहीं, नवरात्र में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। हेल्थ कैम्प में आवश्यक दवाएं तथा एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा के लिए डॉक्टर सहित पूरी टीम उपलब्ध रहेंगी।

स्वच्छता बनाएं रखने की अपील की
कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर तथा एसपी मंयक अवस्थी ने आवंली घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान आंवलीघाट में जिला सेनानी, होमगार्ड, वोटर बोर्ड लगाना, आंवलीघाट पार्किंग स्थल, गोताखोर एवं पुलिस जवान तैनात करने तथा बैरीकेड लगाने के निर्देश दिए।  पितृमोक्ष और भूतड़ी अमावस्या पर बड़ी संख्या में स्नान के लिए आसपास से लोग आते हैं तथा यहां मेला भी लगता है। वहीं, कलेक्टर ने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और सलकनपुर देवी धाम आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि कचरा निर्धारित स्थल पर लगे डस्टबिन में ही डालें।
Source:-“अमर उजाला”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *