• May 13, 2024 8:45 pm

जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने कोविड केयर सेन्टर को दिया वाटर कूलर एण्ड वार्मर

ByPrompt Times

Sep 7, 2020
जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने कोविड केयर सेन्टर को दिया वाटर कूलर एण्ड वार्मर

बनाए जा रहे कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचे थे

..कसडोलकोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति नवीन मिश्रा ने कोविड केयर सेन्टर में आने वाले मरीजों के लिए ठंडा एवं गरम पानी की मशीन प्रदान किया इस अवसर पर जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा एवं बी एम  ओ उपस्थित थे ।
                 जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार सामुदा – यिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल के पास बने प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में कोविड केयर सेन्टर बनाया जा रहा है । कोविड सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति नवीन मिश्रा ने मरीजों को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तब बी एम ओ ने बताया कि मरीजों को गर्म पानी ,ठंडा पानी एवं सामान्य पानी की जरूरत पड़ती है लेकिन शासन द्वारा अभी गर्म पानी करने के लिए कोई उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है । मरीजों की सुविधा के लिए जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने तत्काल एक मशीन मंगवाया जिसमे गर्म पानी ,ठंडा पानी एवं सामान्य पानी तीनों निकलेंगे । इस मशीन को जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने बी एम ओ डॉ सी एस पैकरा को प्रदान किया इस अवसर पर जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा , युवा व्यवसायी रमेश साहू ,बी पी एम मनोज मिश्रा , डॉ ए एस चौहान , ब्लॉक डाटा एंट्री आपरेटर हेमन्त सिन्हा सहित अस्पताल के स्टॉफ उपस्थित थे । उल्लेखनीय हो कि जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने अपने पूरे 5 साल के वेतन को सैनिक कल्याण निधि में देने की घोषणा की है । इसके अलावा ग्राम पंचायत छरछेद के महिला स्व सहायता समूह को दोना पत्तल बनाने की दो यूनिट एवं कच्चा माल दिया है तथा उनके द्वारा निर्मित दोना पत्तल के विपणन करने का भरोसा दिलाया है ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *