• May 14, 2024 10:04 am

डॉक्टरों ने गर्दन की बाईं नस का ब्लॉकेज हटाया, इसी की वजह से मस्तिष्क में क्लॉटिंग हुई थी

25 मई 2022 | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जाेगी) की केंद्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी की सर्जरी हुई है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उनके गर्दन की सर्जरी कर बाईं नस का ब्लॉकेज हटा दिया। इसी ब्लॉकेज की वजह से डॉ. जोगी के मस्तिष्क में क्लॉटिंग हो रही थी।

बताया गया, मेदांता अस्पताल के इंटरवेनशलिस्ट न्यूरॉलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ. गौरव गोयल ने लगभग चार घंटे चले ऑपरेशन के दौरान रेणु जोगी की गर्दन की बाईं नस (करोटिड आर्टरी) के 70-90% ब्लॉकेज को हटा दिया। इसके कारण उनके मस्तिष्क के बाएं निचले हिस्से (लोअर लेफ़्ट पराइयटल लोब) में 17 मई 2022 को माइनर स्ट्रोक आया था। यह सर्जरी करोटिड एंजीयोप्लास्टीय एवं डबल स्टेंटिंग की अत्याधुनिक प्रकिया के माध्यम से किया गया है। अगले 24 घंटे डॉ. रेणु जोगी को सूक्ष्म चिकित्सीय निगरानी में मेदांता के मस्तिष्क विभाग के गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में रखा गया है। डॉक्टर गौरव गोयल तथा अन्य सभी मस्तिष्क विशेषज्ञों ने उम्मीद जतायी है कि इस प्रक्रिया के बाद भविष्य में उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव सामान्य रहेगा।

हाई ब्लड प्रैशर की वजह से हुई थींं भर्तीं

डॉॅ. रेणु जोगी की तबीयत 17 मई की रात में खराब हुई थी। उन्हें उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे आईसीयू में रखा। एक दिन बाद स्थिति में सुधार आने के बाद उन्हें सामान्य बेड पर शिफ्ट किया गया। जांच में उनके गर्दन की नस के ब्लॉकेज और मस्तिष्क की क्लाटिंग का पता चला।

सोमवार को गुरुग्राम के लिए निकले थे

रायपुर के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज और जांच के लिए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया था। सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके बाद डॉ. रेणु जोगी अपने पुत्र और मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के साथ गुरुग्राम चली गईं। वहां शुरुआती जांच के बाद सर्जरी का फैसला हुआ।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *