• May 16, 2024 11:02 pm

कूनो में आठों चीते स्वस्थ, खुले जंगल में जल्द खोला जाएगा

22  दिसंबर 2022 |  संभागायुक्त दीपक सिंह ने बुधवार को पर्यटन की संभावना को देखते हुए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। संभागीय आयुक्त ने कहा है कि कूनो में आए चीतों को लोगों के देखने के लिए शीघ्र ही खोला जाएगा। मार्च तक इसकी संभावनाए हैं। मार्च के बाद आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए अभी से सार्थक प्रयास किए जाएं। पर्यटन विकास निगम की ओर से काटेज निर्माण के साथ ही स्टे होम की संभावनाओं पर भी कार्य किया जाए। इसके साथ ही खाने-पीने की व्यवस्थाओं के लिए भी स्थल विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा कि श्योपुर के कूनो अभ्यारण्य के चीते और माधव नेशनल पार्क में बनने जा रहे टाइगर रिजर्व से पर्यटकों का आना बढ़ेगा। इन दोनों स्थानों पर आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधायें मिलें, इसके लिए अभी से प्रयास किए जाएं। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा है कि कलेक्टर शासकीय भूमि को चिश्र्ित कर पर्यटन विकास निगम को आवंटित करें। ताकि वहां पर अच्छे काटेज और रेस्टोरेंट निर्माण किए जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन स्थल पर जिस प्रकार आधुनिक टेंट लगाकर पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की जाती है, उसी प्रकार की व्यवस्थाएं शिवपुरी और कूनों में भी की जाएं। संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में हुई बैठक में कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह, श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा, सीसीएफ ग्वालियर अरुण कुमार शर्मा, डीएफओ शिवपुरी मीना मिश्रा, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों के साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्योपुर एवं शिवपुरी और संयुक्त संचालक टाउन कंट्री प्लानिंग उपस्थित थे।

बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान

सीसीएफ ग्वालियर अरुण कुमार ने बताया कि कूनो में आठों चीते स्वस्थ हैं और आने वाले दिनों में उन्हें खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। चीतों को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी और उनको बेहतर सुविधाएं मिलें, इस दिशा में वन विभाग के माध्यम से विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। कूनों अभ्यारण्य के तीनों गेटों पर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। ़बिैठक में शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि माधव नेशनल पार्क में टाईगर रिजर्व का प्रोजेक्ट हाथ में लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के आने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। शिवपुरी जिले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए वन विभाग, पर्यटन एवं जिला प्रशासन संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *