• May 17, 2024 5:06 pm

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द करेगा चुनाव आयोग, 2019 के डेट के आसपास ही घोषणा

 यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चुनाव आयोग की टीम 29 फरवरी से तीन दिन लखनऊ रहेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सहित आयोग के सभी आला अधिकारी टीम का हिस्सा होंगे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि भारतीय निर्वाचन आयोग मार्च के दूसरे सप्‍ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आदर्शन आचार संहिता लागू हो जाएगी. निर्वाचन आयोग की टीम चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा ले रही है.

13-14 मार्च को चुनाव आयोग कर सकता है ऐलान 
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भारतीय निर्वाचन आयोग 13-14 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है. आयोग की टीमों ने अब तक कई राज्यों का दौरा कर लिया है. आयोग की टीमें चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रही हैं.

यूपी में 29 फरवरी को आएगी निर्वाचन आयोग की टीम 
यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चुनाव आयोग की टीम 29 फरवरी से तीन दिन लखनऊ रहेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सहित आयोग के सभी आला अधिकारी टीम का हिस्सा होंगे. टीम 29 फरवरी की शाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी.

बैठकों के बाद होगा ऐलान 
इसके बाद 1 मार्च को दो चरणों में सभी मंडलों के प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. 2 मार्च को आबकारी, नारकोटिक्स, आयकर सहित अन्य प्रवर्तन एजेसियों के साथ बैठक होगी. इन बैठकों के आधार पर डीजीपी व मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश देने के बाद तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी.

2019 में इस दिन हुई घोषणा 
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव की घोषणा भारतीय निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च को की थी. इसके बाद 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में चुनाव संपन्‍न कराए गए थे. 23 मई 2019 को आम चुनाव के नतीजे आए थे. भाजपा ने 353 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया था.

सात चरणों में कराए गए थे चुनाव 
पहले चरण में 20 राज्‍यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल 2019 को मतदान कराए गए थे. वहीं, दूसरे चरण में 13 राज्‍यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए 18 अप्रैल 2019 को मतदान पड़े थे. तीसरे चरण में यूपी समेत 14 राज्‍यों की 115 लोकसभा सीटों के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चौथे चरण में 9 राज्‍यों की 71 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. पांचवे चरण में 7 राज्‍यों की 51 सीट के लिए 6 मई को मतदान डाले गए थे. छठे चरण में 7 राज्‍यों की 59 लोकसभा सीट के लिए 12 मई और सातवे चरण में 8 राज्‍यों की 59 सीटों के लिए 19 मई को वोट डाले गए थे. मतगणना 23 मई 2019 को हुई थी.

सोर्स :- “उत्तरप्रदेश उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *