• April 28, 2024 11:19 pm

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से फायरिंग जारी, कई नक्‍सलियों के घायल होने की खबर

ByADMIN

Feb 21, 2024 ##Chhattisgarh

छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्‍सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है।

छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्‍सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। अभी मुठभेड़ चल रही है।

जानकारी के अनुसार बस्तर फाइटर्स, डीआरजी, सीआरपीएफ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के जवानों की संयुक्‍त टीम बुधवार को गंगालूर क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान गंगालूर क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में घात लगाए नक्‍सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है।

बड़े नक्‍सली लीडर की मौजूदगी पर चला गया आपरेशन

 

 

इस नक्‍सल आपरेशन में कई नक्‍सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चैतू दादा जैसे बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दोनों जिले से जवानों को आपरेशन के लिए भेजा गया। अभी मुठभेड़ चल रही है।

नक्सलियों के खिलाफ लगातार आपरेशन लांच

दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन लांच किए जा रहे हैं। माड़ के क्षेत्र से लेकर पूरे बस्तर इलाके में जवानों की ओर से आपरेशन चला नक्सलियों को खदेड़ा जा रहा है। पूवर्ती, टेकलगुड़ा जैसे कोर नक्सल क्षेत्र छीन जाने के बाद अब नक्सलियों को सुरक्षित ठिकाना नहीं मिल पा रहा है। लोकल कैडर का नक्सलियों से मोहभंग हो गया है। बस्तर में नक्‍सली अब नया कैडर भी तैयार नहीं कर पा रहे हैं।
सोर्स :-“नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *