• June 29, 2024 1:34 pm

कांकेर में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एनकाउंटर, नक्सलियों की मांद में घुसी फोर्स, नक्सली बना रहे थे मोर्टार

17 जनवरी 2024

कांकेर: कांकेर और नारायणपुर के बार्डर एरिया में जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के खुफिया ठिकाने का पता चला. नक्सलियों क जवानों के पहुंचने की भनक मिल पाती उससे पहले ही जवानों ने हमला बोल दिया. जवानों की ओर से अचानक हुई गोलीबारी से नक्सली घबराकर भागने लगे. जवानों के मुताबिक मौके पर ही कई नक्सलियों को गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में कई माओवादी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. हालाकि मौके से कोई डेड बॉडी बरामद नहीं हुई है. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने खुद मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी जवान सुरक्षित अपने कैंप में लौट आए हैं.

नक्सलियों ने बना रखी थी बम बनाने की फैक्ट्री: जिस जगह पर मुठभेड़ हुई उस जगह पर नक्सलियों ने हथियार और मोर्टार बम बनाने की मिनी फैक्ट्री बना रखी थी. पुलिस ने मौके से दर्जनों मोर्टर बम बरामद किया है. जवानों ने मौके से कई हथियार भी बरामद किए हैं. जवानों का हमला इतना सटीक था कि नक्सलियों को हथियार चलाने और उसे लेकर भागने तक का मौका नहीं मिला. जवानों की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता नक्सलियों के खिलाफ माना जा रहा है.लगातार एक्शन से खौफ में है लाल आतंक:पूरे बस्तर में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के चलते बस्तर में तेजी से नक्सलियोंं का खात्मा हो रहा है. जवानों की मदद के लिए जल्द ही ओडिशा से आने वाले 3000 जवान भी बस्तर में मोर्चा संभाल लेंगे. सर्दी के बाद पतझड़ का मौसम आने वाला है. मार्च से लेकर अप्रैल तक के महीने में जंगल में पतझड़ से जंगल का घनापन कम हो जाता है. जवान चाहते हैं कि उस वक्त का सही से फायदा उठाया जाए. पतझड़ के मौसम में दूर तक जंगल में देखा जा सकता है और खतरों को समय रहते भांपा भी जा सकता है.

स्रोत- संतोष पुराणिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *