• May 16, 2024 4:20 pm

केदारनाथ की यात्रा करने वाले हर शिव भक्त को मालूम होनी चाहिए ये 8 बड़ी बातें

सनातन परंपरा से जुड़े हर व्यक्ति की कामना होती है कि वह अपने जीवन में एक बार 12 ज्येातिर्लिंगों में से एक बाबा केदारनाथ की यात्रा जरूर करे. हिमालय की गोद में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज छह महीने बाद एक बार फिर से खुल गए हैं. ऐसे में हर किसी शिव भक्त की चाह है कि वह बाबा के दरबार में जाकर एक बार अपनी हाजिरी जरूर लगाए. यदि आप भी कुछ ऐसी ही प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको की यात्रा करने से पहले इस पावन धाम से जुड़े तमाम धार्मिक रहस्यों को जरूर जानना चाहिए. आइए शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम से जुड़े रोचक बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

पौराणिक मान्यता के अनुसार एक बार भगवान श्री विष्णु ने नर और नारायण रूप में अवतार लिया और महादेव की तपस्या करके उनसे यह वरदान लिया कि वे हिमालय की गोद में शिवलिंग रूप में स्थापित होंगे. जिस स्थान पर भगवान शिव स्थापित हुए वह राजा केदार का क्षेत्र आता था. राजा केदार के नाथ कहलाने वाले शिव को बाद में बाबा केदारनाथ के नाम से जाना गया.

मान्यता है कि बाबा केदारनाथ के इस पावन धाम की पांडवों ने खोज की थी और सालों बर्फ के नीचे दबे रहने के बाद इस पावन धाम का कालांतर में आदि शंकाराचार्य ने जीर्णोद्धार करवाया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *