• May 6, 2024 3:43 am

‘किसानों को केंद्र सरकार से नहीं मिला मुआवजा’, 25 लाख किसानों की सहायता राशि पर बोले कृषि मंत्री

20 अप्रैल 2023 |  झारखंड के 25 लाख से ज्यादा किसानों को अब तक सूखा राहत राशि नहीं मिली है. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने कहा कि, “केंद्र सरकार ने अभी तक सुखाड़ राहत के नाम पर कोई सहायता राशि नहीं भेजी है. केंद्रीय टीम ने आकर प्रभावित जिलों का दौरा किया था. केंद्र को रिपोर्ट देने की प्रक्रिया जारी है. कई चरणों में टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट और अनुशंसा सरकार को देगी. राज्य सरकार ने लगभग 10 लाख से ज्यादा किसानों को फिलहाल 3,500 रुपये के हिसाब से राहत राशि दी है. वहीं केंद्र से हमने 9,500 करोड़ की सहायता मांगी है.

झारखंड के 25 लाख से ज्यादा किसानों को अब तक सूखा राहत राशि नहीं मिली है. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने कहा कि, “केंद्र सरकार ने अभी तक सुखाड़ राहत के नाम पर कोई सहायता राशि नहीं भेजी है. केंद्रीय टीम ने आकर प्रभावित जिलों का दौरा किया था. केंद्र को रिपोर्ट देने की प्रक्रिया जारी है. कई चरणों में टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट और अनुशंसा सरकार को देगी. राज्य सरकार ने लगभग 10 लाख से ज्यादा किसानों को फिलहाल 3,500 रुपये के हिसाब से राहत राशि दी है. वहीं केंद्र से हमने 9,500 करोड़ की सहायता मांगी है

22 जिलों में सूखे का असर
वहीं कृषि मंत्री बादल के अनुसार अभी तक 10 लाख से ज्यादा किसानों को सहायता राशि दी जा चुकी है. राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया था. इनमें पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा को छोड़कर शेष 22 जिलों में सुखाड़ का साफ असर देखा गया. 22 जिलों में सात जिलों में आंशिक सुखाड़ का असर देखा गया. इनमें रांची, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा शामिल हैं. 15 जिलों में सूखे का सर्वाधिक असर देखा गया, उनमें खूंटी, पलामू, गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले हैं. खरीफ फसल (धान, मकई)की बुआई का समय अब करीब आ रहा है. किसान केंद्र और राज्य सरकार से सुखाड़ सहायता की आस लगाए बैठे हैं.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *