• May 21, 2024 10:19 am

भतीजे से लेकर मंत्री और सांसद तक…ममता बनर्जी के वो सिपाही जो कानून के शिकंजे में आए

अक्टूबर 27 2023 ! पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले में राज्य के वन मंत्री और टीएमसी कांग्रेस नेता ज्योतिप्रिय मल्लिक को ईडी ने गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. लोकसभा चुनाव के पहले ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी बंगाल की सियासत में काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि वह राज्य की सीएम ममता बनर्जी के काफी करीबी और विश्वासप्राप्त माने जाते रहे हैं. वन मंत्री बनाए जाने के पहले वह राज्य के खाद्य मंत्री थे और खाद्य मंत्री रहने के दौरान ही उन पर राशन वितरण में घोटाला का आरोप लगा है. ऐसा नहीं है कि घोटाले के आरोप में यह राज्य में किसी पहले मंत्री या विधायक या टीएमसी नेता की गिरफ्तारी है. इसके पहले कई मंत्रियों, विधायक और टीएमसी नेताओं की विभिन्न आरोपों के तहत गिरफ्तारी हो चुकी है.

राज्य में सत्ता में आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर चिटफंड घोटाला, गौ तस्करी, शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, नगरपालिका भर्ती घोटाला, दमकल में नियुक्ति घोटाला सहित कई आरोप लगे हैं और इन मामलों में कई नेता और अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है. हाल में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा का पर भी लोकसभा में सवाल के बदले कैश और गिफ्ट लेने का आरोप लगा है. बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने इस बाबत लोकसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता खारिज करने की मांग की है. लोकसभा की आचार समिति पूरे मामले की जांच कर रही है और 31 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा को पूछताछ के लिए तलब किया गया है.

कोयला घोटाले में ईडी और सीबीआई ने ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी, अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुचिरा बनर्जी, रुचिरा बनर्जी की बहन सहित कई लोगों से पहले पूछताछ की है. शिक्षक भर्ती घोटाले में भी अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आया है.उन पर आरोप लगे हैं. ममता बनर्जी लगातार ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार देती रही हैं, पर केंद्रीय एजेंसियां और बीजेपी द्वारा इस आरोप को खारिज किया जाता रहा है.

पिछले कई दिनों से ईडी की नगरपालिका में नियुक्ति और राशन वितरण घोटाले को छापेमारी चल रही थी. इसके पहले खाद्य मंत्री और कई नगरपालिकाओं के चेयरमैन के घर पर छापेमारी हुई थी. अब गुरुवार की रात को वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी हुई है. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और ईडी अपने रिमांड की फरियाद करेगी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप में टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *