• June 29, 2024 11:31 am

शुभांगी अत्रे से लेकर हिमानी शिवपुरी तक, टीवी एक्ट्रेसेस ने शेयर किए अपने एक्सपीरियंस

08 मई 2022 | दुनियाभर में आज ‘मदर्स डे’ सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर टीवी एक्टर्स और असल जिंदगी की सुपरमॉम्स हिमानी शिवपुरी, शुभांगी अत्रे, फरहाना फातेमा और सपना सिकरवार ने अपने बच्चों के साथ अपने रिश्ते को लेकर दैनिक भास्कर से बातचीत में कई बातें शेयर की हैं। आइए जानते हैं उनके अनुभवों के बारे में।

बच्चों और प्रोफेशन को एक साथ मैनेज करना बहुत मुश्किल काम है। मेरे पति की डेथ के बाद जो सदमा मुझे लगा था, उससे लोगों को लगता था कि मैं अपने प्रोफेशन और बच्चों को एक-साथ मैनेज नहीं कर पाउंगी। लेकिन मेरे बेटे ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया, हर उतार चढ़ाव में मेरे साथ रहा। उसके साथ मेरा हर दिन बहुत खास होता है और मुझे लगता है कि मैं दुनिया की सबसे लकी मां हूं। सिंगल वर्किंग मदर होना बेहद मुश्किल, लेकिन मेरा बेटा हमेशा मेरे साथ रहा, इसलिए मैं ये कर सकी। मैं मदर्स डे पर सारी सिंगल मदर्स के लिये मजबूती और हिम्मत की कामना करती हूँ।

मैं एक फुल-टाइम मदर और पार्ट टाइम एक्टर हूं। मेरी एक प्यारी सी बेटी है और मुझे हमेशा से ही एक बेटी चाहिए थी। मेरी बेटी आशी मेरे लिए पूरी दुनिया है। वह मेरी लाइफ का सबसे अनमोल गिफ्ट है। कभी-कभी वह मेरी बेटी के बजाए माँ की तरह एक्ट करने लगती है। उसने मेरी लाइफ खुशी और जॉय से भर दी है। जब मैं उदास होती हूं, तो वो मुझे हंसाती है और जब बीमार होती हूं तब वो मेरी देखभाल करती है। अब हम दोनों अच्छे दोस्त की तरह हो गये हैं, जो एक-दूसरे के साथ अपनी सारी बातें शेयर करते हैं। मेरी माँ ने मुझे प्यार, मजबूती, सहनशीलता, बहादुरी और समानुभूति जैसे गुण दिये हैं, जो मैं अपनी बेटी को देना चाहती हूँ।

एक दूसरे इंसान को जन्म दिया है। एक मां बनकर मुझे बेहद खुशी मिलती है। मेरी बेटी मैसारा के साथ मेरा हर दिन खास होता है और वह मेरी जिन्दगी में बहुत खुशियां लेकर आई है। वर्किंग मदर होना काफी चैलेंजिंग है, लेकिन मेरी बेटी ने मेरा हर कदम पर साथ दिया, इसलिए मेरी यह जर्नी आसान हो सकी। अपनी शूटिंग के बाद मैं हमेशा गेमिंग को लेकर मैसारा के जुनून, उसके स्कूलवर्क और असाइनमेंट्स पर ध्यान देती हूँ। वह कभी-कभी सेट पर आती है और मेरे कमरे में पढ़ाई करती है और मुझे इस बात की खुशी है कि वह हार्डवर्किंग है।

मेरी फेवरेट कंपेनियन और ताकत का सबसे बड़ा सोर्स मेरी बेटी मान्या है। मेरा मानना है कि उसके होने से मेरी जिन्दगी और ज्यादा प्यारी हो गई है। यह बहुत ही आम पर्सेप्शन है कि महिलाएं, खासकर प्रेग्नेंट लेडीज को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन मैं इस पर्सेप्शन से बिलकुल सहमत नहीं हूं। मदर्स डे पर सभी मदर्स के सम्मान में एक पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करना चाहुंगी। मैंने एक पॉपुलर जीईसी शो के लिये तब शूटिंग शुरू की थी जब मैं एक महीने प्रेग्रेंट थी और फिर सात महीने तक शूटिंग जारी रखी। मुझे काम करते रहने के लिये जो एनर्जी और मोटिवेशन चाहिये था, वह मुझे मेरे बच्चे से मिला और वह शो चार साल तक चला, जैसे सब-कुछ भगवान ने तय कर रखा था। मान्या भी सेट पर मेरा साथ देने आ जाती थी। वह हमेशा खुश रहने वाली बेटी है और खुशियों का पिटारा है। अभी वह नौ साल की है और मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक बन चुकी है। हम शॉपिंग और लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं, साथ में खाते हैं और भी बहुत कुछ करते हैं।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *