• April 27, 2024 10:01 am

गांधी हमारे अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कांग्रेसजन उपस्थित हुये

1जनवरी 2022| कांग्रेसजनों ने बापू की वेदना को जीवित रखने की शपथ ली

रायपुर/31दिसंबर 2021। ढोंगी कालीचरण के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबध में की गयी अभद्र टिप्पणी से आहत होकर अपने आक्रोश की अभिव्यक्ति करने कांग्रेस ने गांधी मैदान में गांधी हमारे अभिमान कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में गांधी जी के प्रिय भजनों वैष्णवजन तथा रघुपति राघव गाया गया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बापू की वेदना को जीवित रखने की शपथ दिलाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संबोधन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुभाष बाबू के बारे में कौन नहीं जानता तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा लगाया और ही त्रिपुरी अधिवेशन में उसे कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया और बापू ने तब कहा था पट्टाबी सीता रमिया कि जब हार हुई तब उन्होंने कहा यह मेरी हार है और जो विचार गांधी के थे जो कांग्रेस के विचार थे उसी पर विचार सुभाष चंद्र बोस की कांग्रेश प्रस्ताव पारित चाहते थे और सरदार वल्लभभाई पटेल कि ऐसे व्यक्ति अध्यक्ष जो कांग्रेसी सिद्धांत के विपरीत विचार रखते एक अंतराल तक हिंसा का रास्ता सुभाष बाबू जर्मन जापान के वहां जाकर सेना इकट्ठा किया उसके बाद आक्रमण की 1 लंबी कहानी है उसमें मैं नहीं जाऊंगा लेकिन रंगून का संदेश है उनका कपड़ों के गीत आक्रमण युद्ध के प्रतिनिधि सुभाष बाबू कर रहे थे महात्मा गांधी फादर ऑफ नेशन महात्मा गांधी का राष्ट्रगान किसने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा है टुटपुंजिया होता कौन है जो कहते है कि फादर ऑफ नेशन मनाने से इनकार करता है तू होता कौन है व्यक्ति को इस धरती पर आया था अभिजीत धर्म संसद की बात करते हैं और आज तक कि जितने धर्म संसद में सबसे बड़ा धर्म संसद शिकागो में 1883 वर्ष में भारत का प्रतिनिधित्व विवेकानंद ने किया  छत्तीसगढ़ से गहरा नाता था। 39 साल की उम्र स्वामी विवेकानंद धर्म के बारे में क्या कहा कि धर्म संसद शब्द जोड़ना चाहता हूं शिकागों के भाइयों और बहनों आपके स्नेह पूर्ण और जोरदार स्वागत से मेरा हदय है अपार हर्ष से भर गया है मैं आपको दुनिया के सबसे प्राचीन संत परंपरा की तरफ से धन्यवाद देता हूं मैं आपको सभी धर्मों की जननी की तरफ से धन्यवाद देता हूं सभी जाति संप्रदाय के लाखों करोड़ों हिंदुओं की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं मेरा धन्यवाद उनको भी जिन्होंने इस मंच से यह का दुनिया में संत चिंता का विचार सुदूर पूर्व के देशों में से फैला है मुझे गर्व है कि मैं ऐसे धर्म से हूं जिसमें दुनिया को संस्था और समिति का पाठ पढ़ाया। हम सिर्फ संस्कृत में विश्वास नहीं रखते बल्कि हम मुझे गर्व है कि मैं ऐसा देश से हूं जिसने इस धरती के सभी देशों और धर्मों के प्रचार प्रसार रहा है हमने अपने हृदय में 29 लाइनों के पंक्तियां संजो कर रखी है जिनके धर्म स्थलों को रोमन हमलावरों ने तोड़ तोड़ कर कबाड़खाना बना दिया था और उन्होंने दक्षिण भारत में शरण ली। भाइयों कुछ पंक्तियां सुनाना चाहूंगा जिसे मैं बचपन से स्मरण किया है और दोहराया है और जो रोज तो लोगों द्वारा हर दिन दोहराया जाता है जिस तरह अलग-अलग स्रोतों से निकली विभिन्न नदियां अंत में समुद्र में जाकर मिलती है उसी तरह मनुष्य अपनी इच्छा के अनुरूप अलग-अलग मार्ग चुनता है देखने में भले ही सीधे जटिल लगे सभी एक भगवान तक जात है। जो आज तक के सबसे पवित्र गीता के बताए गए सिद्धांतों प्रमाण हैं जो भी मुझ तक आता है वह कैसा भी हो मैं उस तक पहुंचा हूं लोग चाहे कोई भी रास्ता चुने आखिर में मुझ तक ही पहुंचते हैं इसके बाद कुछ करने की जरूरत नहीं और आज भी कुछ लोग हैं जो समाज में नफरत की फसल उगाना चाहते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ है इस तरह समाज को गलत दिशा में ले जाने वाले लोग हैं आज देश में या विश्व में वैश्विक महामारी फैला हुआ है लोगों के जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है हमारी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है हमारे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है लोगों को रोजगार छिन गए हैं ऐसे समय में लोगों को आर्थिक रूप से संबल बनाने की जरूरत है ना कि धर्म से धर्म को लड़ाई करने की आवश्यकता है लगातार प्रयास कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार गांधी के रास्ते पर चल रही है ग्राम स्वराज योजना गांव को स्वालंबन बनाना आर्थिक उन्नति करना किसानों को उपज का सही दाम देने की बात है। जो छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आज देश में दो तरह के विचारधारा है एक कांग्रेस की जोड़ने वाली विचारधारा और एक देश को तोड़ने वाली विचारधारा। गांधी जी ने देश को एक सूत्र में पिरोया है। गांधी जी ने हम सबको एक नारा दिया था कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा। हिंदुस्तान में सभी धर्मों, सभी वर्गो, सभी जातियों का सम्मान है। देश की 135 करोड़ जनता को देश का संविधान सभी धर्मों को सम्मान देता है। देश का संविधान सबको मौलिक अधिकार देता है कि हम अपने धर्म साधना उपासना को हम स्वतंत्र रूप से इसे लोकतांत्रिक देश में हम स्वतंत्र रूप से पूजा आराधना कर सके। मगर भारतीय जनता पार्टी और उनसे जुड़े संगठनों का तोड़ने का काम है। तोड़ने वाली विचारधारा के खिलाफ हम कांग्रेसजनों को आगे आकर लड़ाई लड़ना होगा। हम छत्तीसगढ़ की धरा में हम तोड़ने वाली विचारधारा को पनपने नहीं देंगे। जो 15 साल सरकार में रहने के बाद के अब फिर से तोड़ने वाली विचारधारा के सहारे सत्ता हथियाना चाहते हैं मगर उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे हमारी सरकार भूपेश बघेल जी की सरकार कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ की अपेक्षा छत्तीसगढ़ की जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। हिंदू धर्म में हमारे सनातन काल से हमारे धर्म में जो हमारी बातें कहीं गए सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही गयी है। जो हिंदू धर्म में सभी धर्मों का सम्मान की बात के लिए हमारे वेदों पुराणों में सभी जगह कहीं गई है गीता में कहा गया हैं मगर कुछ लोग देश को तोड़ना चाहती है साथियों हमें ऐसे तत्वों से मुकाबला करना पड़ेगा। ऐसे तत्वों को हम लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की देश की आजादी में नवनिर्माण में देश के विकास में सत्य और अहिंसा के दम पर तरक्की किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अमरजीत भगत, विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू, विधायक अमितेश शुक्ल, विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक, सांसद छाया वर्मा,  रायपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, तुलसी साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पूर्णच्रंद पाढ़ी, महमूद अली, सुंदरलाल, अनीता लोधी, नवीन चंद्राकर, राजेश चौबे, राहुल, मुन्ना मिश्रा कांग्रेसजन शामिल हुये।

 सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *