• February 9, 2025 11:41 am

छत्तीसगढ़ बोर्ड नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी, 10वी में सिमरन और 12वीं में महक ने किया टॉप

Share More

सीजीबीएसई बोर्ड के छात्रों का इंतजार आखिरकार पूरा हुआ. सीजी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने रिलीज कर दिए हैं. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलीज किया गया. इसके साथ ही टॉपर्स लिस्ट और कुल पास प्रतिशत जैसी तमाम जानकारियां भी दी गईं.

कैसे रहे इस साल के नतीजे

छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल 12वीं का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा है. कुल 50 प्रतिशत बच्चे ही परीक्षा पास कर पाए हैं. वहीं 10वीं में इस बार कुल 75 परसेंट बच्चों ने एग्जाम क्लियर किया है.

दसवीं में 75.61 फीसदी बच्चों ने और बारहवीं में 50.74 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है.

दसवीं में सिमरन ने किया टॉप

सीजी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में इस बार जसपुर की सिमरन ने टॉप किया है. सिमरन सब्बा के 99.50 परसेंट मार्क्स आए हैं. दूसरे स्थान पर रही गरियाबंद की होनिशा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला.

बारहवी में महक बनी टॉपर

सीजी बोर्ड परीक्षा में इस बार सरायपाली की महक अग्रवाल ने टॉप किया है. कोपल अम्बष्ठ ने दूसरा और प्रीति और आयुषी ने तीसरा स्थान पाया है. तीसरे स्थान पर इस बार दो बच्चे रहे. महक ने 500 में 487, कोमल ने 500 में 485 और प्रीत और आयुषी ने 500 में 484 अंक पाए हैं.

कब हुए थे एग्जाम

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. दसवीं की परीक्षाएं 2 से 24 मार्च के बीच और बारहवीं की परीक्षाएं 1 से 31 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी. इन्हीं के नतीजे अब जारी हुए हैं.

ऑफलाइन देख सकते हैं परिणाम

ऑफलाइन या मैसेज से भी सीजी बोर्ड के नतीजे देखे जा सकते हैं. इसके लिए अपने फोन के मैसेज सेक्शन में टाइप करें CG10 रोल नंबर या CG12 रोल नंबर और भेज दें 56263 पर.

ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सीजी बोर्ड दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgbse.nic.in पर.
  • यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर Chhattisgarh CG 10th Result 2024 या CG 12th Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा.
  • आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने डिटेल जैसे रोल नंबर और कैप्चा कोड वगैरह डालें और सबमिट कर दें.
  • इतना करते ही परिणाम आपके स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

 

 

 

 

 

 

source abp news


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *