• April 28, 2024 7:46 pm

Gold And Silver Price Hike- रायपुर में सोना 850 रुपये महंगा और चांदी 2,500 रुपये उछली

17  नवम्बर 2021 | अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में बीते दस दिनों में जबरदस्त तेजी आ गई। सोने में 850 रुपये की तेजी और चांदी की कीमतें 2,500 रुपये उछल गई। मंगलवार शाम को रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 50,700 रुपये और चांदी प्रति किलो 68,600 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतों में इस प्रकार का रुख रहेगा। कीमतों में आई यह तेजी बीते दस दिनों में आई है।

सराफा संस्थानों में अभी ग्राहकों के लिए आकर्षक आफर चलाए जा रहे है। इनमें बनवाई में छूट व उपहार योजना का लाभ दियाजा रहा है। सराफा संस्थानों में गहनों की नई रेंज के साथ ही पारंपरिक व नए फैशनेबल गहनों की रेंज उपलब्ध है। इन दिनों गोल्ड लोन कंपनियों ने भी अपनी पालिसी में बदलाव किया है और बैंकें और फाइनेंस कंपनियों द्वारा आसानी से गोल्ड लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही काफी कम ब्याज दर ली जा रही है। इसके चलते ही कोरोना काल में देखा गया है कि गोल्ड लोन लेने वाली संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

धनतेरस के दूसरे दिन गई थी गिरावट

धनतेरस के दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आ गई थी। सोना 48 हजार 900 रुपये के स्तर पर आ गया था,वहीं चांदी की कीमतें भी 65 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद से दोनों कीमती धातुओं में फिर से तेजी शुरू हो गई।

Source :-“नई दुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *