• May 15, 2024 5:19 am

गूगल मिनटों में करवा देगा चांद की सैर, इंटरनेट पर टाइप करें ये चीज

ByADMIN

Dec 2, 2023 ##prompt times

2  दिसंबर 2023 ! हर कोई चांद पर जाने का सपना देखता है लेकिन ऐसा होना तो मुमकिन नहीं है लेकिन हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही चांद की सैर कर सकते हैं. हम आज जो ट्रिक आपको बताने वाले हैं, अगर इस ट्रिक को आपने फॉलो कर लिया है तो चांद की सतह आपकी नजर के सामने होगी.

आप भी घर बैठे अगर चांद की सतह को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, ऐसा करने में गूगल आप लोगों की मदद करेगा. गूगल के पास एक नहीं बल्कि ढेरों एडवांस फीचर्स हैं, ऐसा ही एक फीचर है Google Moon.

चांद के सरफेस का एक मैप तैयार किया गया है जिसे गूगल मून कहा गया है, आपको ये जानकर हैरत होगी कि इस फीचर को यूजर्स के लिए 2017 में लॉन्च किया गया था. ये मैप उन लोगों के लिए बेहद ही खास है जो लोग स्पेस की दुनिया में रूची रखते हैं.

चांद की सैर करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले गूगल सर्च में जाकर Google Moon टाइप करना होगा, जैसे ही आप इस कीवर्ड के साथ सर्च करेंगे आपको गूगल मून नाम से पहला ऑफिशियल लिंक मिलेगा.

जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपको चांद की सतह दिखने लगेगी. आप चांद की सतह को जूम करके भी देख सकते हैं और इस काम में आपकी मदद करेगा गूगल मून पेज पर दिया गया जूम इन फीचर.

सिर्फ गूगल मून ही नहीं, गूगल के पास ऐसे और भी कई कमाल के फीचर्स हैं जो आपको काफी मजेदार लगेंगे. क्या आप जानते हैं कि आप पानी के बीच मछलियों में गूगल को डूबा भी सकते हैं? नहीं ना लेकिन ऐसा मुमकिन है, इस काम में Google Underwater फीचर आपकी मदद कर सकता है, जानिए कैसे.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *