• June 29, 2024 11:24 am

सरकारी नौकरी-एफटीआईआई में एसोसिएट प्रोफेसर सहित 29 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 26 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

15 फ़रवरी 2022| फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे ने एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। एफटीआईआई की इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है। एफटीआईआई ने ऑनलाइन आवेदन के लिए गूगल फॉर्म का लिंक जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 फरवरी 2022 है। जबकि योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट एफटीआईआई की वेबसाइट पर 4 मार्च 2022 को प्रकाशित की जाएगी। वहीं, कैंडिडेट्स के चयन के लिए इंटरव्यू 8 मार्च से 13 अप्रैल तक होगा।

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नामपदों की संख्या
एसोसिएट प्रोफेसर4
असिस्टेंट प्रोफेसर14
असिस्टेंट आईटी मैनेजर1
असिस्टेंट एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर1
असिस्टेंट फिल्म रिसर्च ऑफिसर1
असिस्टेंट आउटरीच ऑफिसर1
असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट4
साउंड रिकॉर्डिस्ट​​​​​​​1
मेडिकल ऑफिसर2

योग्यता

  • एसोसिएट प्रोफेसर- संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा साथ ही कम से कम चार साल तक संबंधित विषय पढ़ाने का अनुभव या मास्टर्स की डिग्री और छह साल टीचिंग का अनुभव या डिग्री और आठ साल का अनुभव।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- संबंधित विषय में बैचलर डिग्री, डिप्लोमा या पीजी और अनुभव।
  • असिस्टेंट आईटी मैनेजर- ग्रेजुएट के साथ एमसीए या एमसीएम साथ ही कम से कम तीन साल का अनुभव।
  • असिस्टेंट एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर- मास्टर्स की डिग्री। साथ में एक साल का एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन का अनुभव।
  • असिस्टेंट फिल्म रिसर्च ऑफिसर- मास्टर्स की डिग्री और फिल्म फेस्टिवल क्यूरेटिंग और रिसर्च का एक साल का अनुभव।
  • असिस्टेंट आउटरीच ऑफिसर- पीजी की डिग्री और फिल्ड आउटरीच/इंटरनेशनल रिलेशन का एक साल का अनुभव।
  • असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट- डिग्री होने के साथ एक साल का बेस लाइट/ द विंची रिसॉल्व कल ग्रेडिंग सिस्टम पर काम का अनुभव।
  • साउंड रिकॉर्डिस्ट- डिग्री और एक साल का लोकेशन साउंड रिकॉर्डिंग/पोस्ट प्रोडक्शन साउंड का अनुभव। बीएएमएस/एमबीबीएस की डिग्री।
  • मेडिकल ऑफिसर- बीएएमएस/एमबीबीएस की डिग्री। कम से कम पांच साल की प्रैक्टिस।

सैलरी

  • एसोसिएट प्रोफेसर- 1,16,398/- रुपये प्रति माह
  • असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट आईटी मैनेजर- 98,070/- रुपये प्रति माह
  • असिस्टेंट एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर/असिस्टेंट फिल्म रिसर्च ऑफिसर/असिस्टेंट आउटरीच ऑफिसर- 79,924/- रुपये
  • असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट/साउंड रिकॉर्डिस्ट- 60,648/- रुपये प्रति माह
  • मेडिकल ऑफिसर- 20,000/- रुपये प्रति माह

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *