• June 26, 2024 8:14 pm

कालेजों में स्नातक वार्षिक परीक्षाएं मार्च में, परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

03  जनवरी 2023 |  हिमाचल प्रदेश के कालेजों में स्नातक स्तर की कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के दृष्टिगत बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. व शास्त्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। इस संंबंध में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने अधिसूचना जारी कर दी है।

बी.ए., बी.एससी. व बी.कॉम. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पहले विश्वविद्यालय के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है। यदि अभी तक कोई विद्यार्थी विश्वविद्यालय के साथ पंजीकृत नहीं हुआ है तो वे पहलेे पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करे अन्यथा वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे। अधिसूचना में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों को तय समय अवधि में परीक्षा फॉर्म भरना सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा कालेजों/संस्थानों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उम्मीदवारों के परीक्षा फॉर्म भरने के बाद उनकी हार्डकॉपी तमाम औपचारिकताएं पूरी करते हुए विश्वविद्यालय के संबंधित कार्यालय में जमा हो जाए।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *