• June 16, 2024 1:59 pm

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करमा मेडिकल कॉलेज की रखी नींव, निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

26 नवंबर 2022 |  झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोडरमा जिले में बन रहे करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण में लगाई जा रही सामग्री का जायजा लिया। उन्होंने भवन की नींव, भवन निर्माण में प्रयोग की गई छड़ की गुणवत्ता को जांच करने के निर्देश दिए। बन्ना गुप्ता ने कहा कि भवन निर्माण में प्रयोग की गई छड़ को प्रयोगशाला में भेजकर इसकी गुणवत्ता जांच करें। इसके साथ-साथ करमा मेडिकल कॉलेज के पूरे प्राकल्लन की समीक्षा करने की बात कही। इसके लिए उपायुक्त कोडरमा को जांच दल गठन करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

बता दें कि इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार व अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *