• June 17, 2024 8:07 am

रूस पर यूक्रेन की रणनीति क्या भारी पड़ रही है?

 9 जून 2023 ! “योजानाएं ख़ामोशी में बनाई जाती हैं. इसका कोई ऐलान नहीं होता.”

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने साफ़ तौर पर कहा है कि रूस के ख़िलाफ़ बहुत प्रतीक्षित जवाबी हमला कब और कहां होगा, इसका ऐलान करने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

असल में बीते बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव ओलेक्सी डैनिलोव और डिफ़ेंस काउंसिल ने रूसी अधिकारियों के उस बयान का पूरी तरह खंडन किया है कि जवाबी हमला शुरू हो चुका है.

हाल ही में यूक्रेन की सेना ने बखमूत में कुछ बढ़त हासिल की है. रूसी रक्षा मंत्री सेर्गेई शोइगू के दावे के मुताबिक़, मोर्चे पर पांच अलग-अलग जगहों पर यूक्रेनी सेना ने गतिविधि शुरू कर दी है. इससे लगता है कि मोर्चे पर कुछ तो चल रहा है.

हाल के दिनों में यूक्रेन के सैनिकों ने ज़पोरिज़िया और दोनेस्त्क इलाक़ों के बॉर्डर इलाक़ों में वेलिका नोवोसिल्का और वुगलेदार शहरों के करीब जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं,

हालांकि ये कोई बहुत बड़ा जवाबी हमला नहीं है लेकिन इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

रूसी फ़ौजी ब्लॉगर जो टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया नेटवर्कों पर काफ़ी सक्रिय हैं और पूरे युद्ध शुरू होने के समय से ही क़रीबी नज़र बनाए हुए हैं, उनका कहना है कि इस इलाक़े में यूक्रेनी फ़ौजें अपनी स्थिति से आगे बढ़ने में क़ामयाब रही हैं.

इंस्टिट्यूट फ़ोर स्टडी ऑफ़ वॉर ने पुष्टि की है कि यूक्रेनी सेना इस मोर्चे पर एक रात में तीन किलोमीटर आगे बढ़ी है. चूंकि यह इलाक़ा बारूदी सुरंगों से पटा हुआ है, ऐसे में इतनी दुरी अहम क़ामयाबी है.

सोर्स :-“BBC  न्यूज़ हिंदी”                                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *