• February 9, 2025 10:07 am

HPBOSE Himachal Board 10th Result 2024 घोषित, रिद्धिमा शर्मा ने किया टाॅप, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट

Share More

हिमाचल बोर्ड ने 10वीं परीक्षा2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. मैट्रिक में इस बार कुछ 74.61 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल लड़के और लड़कियां आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. हिमाचल बोर्ड 10वीं में रिद्धिमा शर्मा ने टाॅप किया है.

वहीं इस बार मैट्रिक में टाॅप 10 की लिस्ट में कुल 72 लड़कियों समेत 92 स्टूडेंट्स शामिल हैं. टाॅपर रिद्धिमा शर्मा को मैट्रिक में कुल 99.86 फीसदी नंबर मिले हैं. रिधिमा हमीरपुर के नादौन सरकारी स्कूल की छात्रा हैं. उन्हें 10वीं में 700 में से 699 नंबर मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर कृतिका शर्मा हैं, जिन्हें कुल 99.71 प्रतिशत नंबर मिले हैं.शिवम शर्मा 99.57% नंबर प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं. वहीं धृति टेगटा 99.57% नंबरों के साथ चौथे औररुशिल सूद 99.57% नंबर प्राप्त कर पांचवें स्थान पर हैं.

कितने स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए थे शामिल?

हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के लिए 44775 लड़कियों और 46847 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से एग्जाम में कुल 44559 लड़कियां और 46571 लड़के शामिल हुए थे.

कितने हुए फेल?

मैट्रिक परीक्षा के लिए इस बार कुल91,622 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 91,130 परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल 67,988 पास हुए हैं. वहीं 10वीं में 12,613 लड़कियां और लड़के फेल भी हुए हैं. कुल 10,474 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है. कंपार्टमेंट की कैटेगरी में रखें गए छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं. बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा.

बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 21 मार्च तक किया गया था. 2023 में मैट्रिक की परीक्षा 11 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और रिजल्ट 25 मई को घोषित किया गया था. हाईस्कूल में कुल 89.7 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे.

source tv9 bharatvarsh

Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *