• May 11, 2024 3:50 pm

IAS सोनमणि बोरा की छत्तीसगढ़ वापसी

ByPrompt Times

Feb 10, 2024

दिनांक 10 फ़रवरी 2024 । प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब डबल इंडन की सरकार हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी वाली योजनाओं पर मुहर लगना भी शुरू हो गया है। शासकीय योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिले इसके लिए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में अनुभवी आईएएस अधिकारियों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ केडर के आईएएस सोनमणि बोरा सेंट्रल डेपुटेशन से वापस लौट रहे हैं। केंद्र सरकार ने आज उसका आदेश जारी कर दिया। बोरा 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे लैंड मैनेजमेंट जॉइंट सेक्रेटरी थे। वे प्रमुख सचिव रैंक के अफ़सर हैं। छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ़ एक निहारिका बारीक प्रमुख सचिव हैं। उनके आने के बाद अब दो प्रमुख सचिव हो जाएँगे।

 

स्रोत :- ऋषि वासवानी (राष्ट्रिय ब्योरो प्रमुख )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *