• July 4, 2024 3:38 pm

ICC Ranking- बाबर आजम ने विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में पीछे छोड़ा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

6 जनवरी 2022 | विराट के लिए पिछला कुछ साल अच्छा नहीं रहा है। टेस्ट, वनडे या टी-20, तीनों फॉर्मेट मिलाकर भी विराट नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं, बाबर ने सात शतक लगाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे विराट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट नहीं खेलना महंगा पड़ा। बाबर ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट को पीछे छोड़ आठवां स्थान हासिल किया। वनडे और टी-20 में बाबर पहले ही विराट को पीछे छोड़ चुके हैं। 

कोहली को रैंकिंग में हुआ नुकसान
टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में विराट को दो स्थान का नुकसान हुआ और वह नौवें पायदान पर पहुंच गए। वहीं, बाबर एक स्थान के फायदे के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब बाबर ने तीन फॉर्मेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट को पीछे छोड़ दिया है। वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर पहले और विराट दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, टी-20 में बाबर दूसरे और विराट 11वें नंबर पर हैं। 

विराट के लिए पिछला साल अच्छा नहीं गुजरा
विराट के लिए पिछला कुछ साल अच्छा नहीं रहा है। टेस्ट, वनडे या टी-20, तीनों फॉर्मेट मिलाकर भी विराट नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। दिसंबर 2019 से लेकर अब तक विराट ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 52 मैचों में 39.20 की औसत से 2078 रन बनाए हैं। इसमें 20 अर्धशतक शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 94 नॉटआउट का रहा है। वहीं, इस अंतराल में बाबर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

बाबर आजम शानदार फॉर्म में चल रहे
बाबर ने दिसंबर 2019 से लेकर अब तक 60 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51.01 की औसत से 2857 रन बनाए हैं। इसमें सात शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 158 रन का रहा है। इस अंतराल में टॉप पांच में भारत के दो बल्लेबाज हैं। केएल राहुल ने दिसंबर 2019 के बाद से 46 मैचों में 2181 रन और रोहित शर्मा ने 38 मैचों में 2083 रन बनाए हैं। विराट रोहित के बाद हैं। 

पिछले एक साल में बाबर के विराट से ज्यादा रन
पिछले एक साल की बात करें, तो भी बाबर ने विराट से ज्यादा रन बनाए हैं। बाबर ने 1 जनवरी 2021 से लेकर अब तक 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40.93 की औसत से 1760 रन बनाए। इसमें तीन शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। वहीं, विराट ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37.07 की औसत से 964 रन बनाए। इसमें 10 अर्धशतक शामिल है। हालांकि, वह एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। 

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *