• July 3, 2024 6:13 am

Travel Special- यूरोप घूमने का है मन, तो बजट में इन खूबसूरत जगहों का ले सकते हैं मजा

02 दिसम्बर 2021 | आप जब भी किसी को यूरोप घूमते हुए देखते होंगे, तो आपका सबसे पहला रिएक्शन क्या होता है? यही न कि इतनी महंगी जगह पर जाने के लिए तो खूब सारे पैसे होने चाहिए. अगर आप अभी ये सब सोचते हैं, तो आज से ये सोचना छोड़ दीजिए.

अक्सर लोगों का सपना होता है कि एक बार वह यूरोप ट्रिप पर जाएं. लेकिन फिर वह अपने मन को मार लेते हैं, क्योंकि यूरोप ट्रिप काफी महंगी होती है. लेकिन क्या आपको पता है यूरोप में कई ऐसी जगह हैं, जहां आप बजट में ट्रेवल कर सकते हैं. चलिए आपको यूरोप की कुछ सस्ती जगहों के बारे में बताते हैं –

यूक्रेन का कीव इसी लिस्ट में शामिल है. यहां अगर आप घूमने जाते हैं तो आपके बजट में केवल 1086 रुपए प्रति दिन का खर्चा आएगा. यहां का सिंपल खाना भी 290 रुपये आस पास आपको मिल जाएगा. इसके अलावा देखने की जगहें को 500 रुपए में घूम सकते है.

पोलैंड का कराको का फाफी सुंदर है.यहां का बजट 1479 रुपए प्रति दिन का पड़ेगा. यहां का लोकल ट्रैवल : 100 रुपए लगेगा. खाना और रहना भी बजट में होगा. देखने की जगहें 600 रुपए मे मिल जाएंगी.

बुल्गेरिया के सोफिया को भी आप 1800 रुपये के बजट में घूम सकते हैं. यहां रहने में 500 रुपए खर्च होंगे. खाना और लोकल का ट्रेवल भी सस्ता है. जबकि घूमने में करीब 250 रुपए की खर्च होंगे.

हंगरी का बुडापेस्ट घूमने के लिए बेस्ट है. यहां करीब1975 रुपए प्रति दिन का खर्चा होगा. यहां ट्रेवलिंग और खाने में कम खर्चा होगा.देखने की जगहों में 200 रुपए की लगेंगे.

ग्रीस को बार्सिलोना का बजट 2283 रुपए प्रति दिन होगा. जबकि हॉस्टल में 540 रुपए का खर्चा होगा. खाने में 743 रुपए तक का खर्चा होगा. इसके साथ ही देखने की जगहें में 600 रुपए तक का खर्चा होगा.

Source :- “टीवी 9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *