• April 28, 2024 1:30 am

देवभूमि उत्तराखण्ड में कानून तोड़ने वालों के साथ इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि… ‘ मुख्यमंत्री

ByPrompt Times

Feb 10, 2024

दिनांक 10 फ़रवरी 2024 । देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी।

अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत का दावा किया। सीएम धामी ने मोदी को लोकप्रिय नेता बताया। एकदिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे सीएम पुष्कर धामी ने रोड शो किया और हवालबाग में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

आजीविका महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी ने 202 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम धामी ने हल्द्वानी में अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की बात की। कहा कि कानून तोड़ने वाले से एक-एक पाई वसूल की जाएगी। सरकार पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। आगे भी यह जारी रहेगा।

सुनियोजित तरीके से दंगा हुआ- सीएम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “देवभूमि का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. हल्द्वानी में सुनियोजित तरीके से दंगा हुआ है. इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला किया गया है. पत्रकारों तक को जलाने की कोशिश की गई है. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को थाने के अंदर जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. उपद्रवियों, दंगाइयों पर कानून अपना काम करेगा.”

गौरतलब है कि नैनीताल जनपद के अंतगर्त पड़ने वाले हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में 8 जनवरी को जमकर उपद्रव मचा. इसमें कई गाड़ियों को उपद्रवियों ने फूंक दिया. पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए गए. पुलिस के कई जवान इस घटना में घायल हो गए. इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही इस हिंसक घटना में 300 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं.

 

स्त्रोत :- सोहन राही (राज्य ब्यूरो प्रमुख)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *