• June 30, 2024 11:39 pm

हापुड़ में भाई-बहन को कोबरा सांप ने डंसा, एंटी डोज के बाद भी मौत, फर्श पर कपड़े बिछाकर सो रहा था परिवार

ByADMIN

Jun 28, 2024

हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में सो रहे दो मासूमों की सांप के डंसने के कारण मौत हो गई। परिवार वाले गुरुवार सुबह घर में ही फर्श पर कपड़े बिछाकर नीचे सो रहे थे। तभी रात में कोबरा सांप ने बच्चों को डंस लिया। बच्चों के रोने की आवाज से परिवारवाले उठ गए। मौके पर सांप देखकर सभी की चीखें निकल गईं। तुरंत बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंटी डोज देने के बाद भी उनकी मौत हो गई।

सिंभावली के गांव बक्सर में रहने वाले शाहिद कारपेंटर हैं। वह शादी के बाद से अपनी ससुराल धौलाना के गांव निडोरी में पत्नी व 2 बच्चों इनायत (4) और शाहिब (2) के साथ रहते थे। बुधवार देर रात शाहिद अपने परिवार के साथ घर में ही जमीन पर कपड़ा बिछाकर सो रहे थे। अचानक गुरुवार सुबह करीब 4 बजे दोनों बच्चे रोने लगे। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पति-पत्नी जाग उठे। उन्होंने देखा तो एक कोबरा सांप दरवाजे की तरफ जा रहा था, जिसे देखकर दंपती की चीख निकल गई।

घर में चीख पुकार की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी नींद से जाग गए। दोनों बच्चों को रामा अस्पताल में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने एंटी डोज का इंजेक्शन दिया, लेकिन फिर भी उनकी मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद से परिवार में मातम छा गया।

SOURCE – NBT NAVBHARAT TIMES

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *