• May 5, 2024 10:24 pm

भारत, अमेरिका ने उत्तराखंड में शुरू किया मेगा सैन्य अभ्यास, अमेरिकी सेना और असम रेजीमेंट के जवान होंगे शामिल

15 नवंबर 2022 | भारत और अमेरिका की सेनाओं ने मंगलवार को उत्तराखंड के एक सैन्य केंद्र में दो सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाला विशाल सैन्य अभ्यास शुरू किया। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच 30 महीने के सीमा गतिरोध के बीच ‘युद्ध अभ्यास’ शुरू हुआ। यह अभ्यास प्रतिवर्ष भारत और अमेरिका के बीच आयोजित किया जाता है। अभ्यास का पिछला संस्करण पिछले साल अक्टूबर में संयुक्त बेस एल्मेंडॉर्फ रिचर्डसन, अलास्का (अमेरिका) में आयोजित किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास का 18वां संस्करण मंगलवार को शुरू हुआ और दिसंबर के पहले सप्ताह में समाप्त होगा। अभ्यास में 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की दूसरी ब्रिगेड के अमेरिकी सेना के जवान और असम रेजीमेंट के भारतीय सेना के जवान हिस्सा लेंगे।

अभ्यास में शांति प्रवर्तन से संबंधित सभी ऑपरेशन शामिल

सेना ने कहा कि क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास के दायरे में एकीकृत युद्ध समूहों का सत्यापन, बल गुणक, निगरानी ग्रिड की स्थापना और कामकाज, परिचालन रसद और पर्वतीय युद्ध कौशल का सत्यापन शामिल है। इस अभ्यास में लड़ाकू इंजीनियरिंग, मानव रहित विमान प्रणालियों (यूएएस और काउंटर यूएएस तकनीकों और सूचना संचालन) के रोजगार सहित युद्ध कौशल के व्यापक स्पेक्ट्रम पर आदान-प्रदान और अभ्यास शामिल होंगे। भारतीय सेना ने कहा कि इस अभ्यास से दोनों सेनाओं को अपने व्यापक अनुभव, कौशल साझा करने और सूचनाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से अपनी तकनीकों को बढ़ाने में सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *