• April 29, 2024 12:38 am

उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च पर भारत की दो टूक, कहा- शांति और सुरक्षा के लिए खतरा

22 नवंबर 2022 |  भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में उत्तर कोरिया (North Korea) के हालिया मिसाइल लॉन्चिंग की कड़ी निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि हाल ही में डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) की ओर लॉन्च की गई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) क्षेत्र और आगे की शांति और सुरक्षा को प्रभावित करती है.

भारत के अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में 14 देशों ने उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्चिंग की निंदा की है. UNSC ने उत्तर कोरिया में मिसाइल लॉन्चिंग के बाद एक महीने में दूसरी बार बैठक की है. भारत ने फिर से इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. साथ ही भारत ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बनाए रखने की अपनी मांग को एक बार फिर से दोहराया है.

भारत ने यूएनएससी की बैठक में जोर देते हुए कहा कि सामूहिक हित के लिए जरूरी है कि इस मुद्दे को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति को प्राथमिकता दी जाये. यूएनएससी की बैठक में, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत शुक्रवार को उत्तर कोरिया के दूसरी मिसाइल लॉन्च की कड़ी निंदा करने वाले 14 देशों में शामिल था.

भारत ने उत्तर कोरिया की मिसाइल लॉन्चिंग की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत रुचिरा कंबोज ने परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकी के प्रसार पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पिछले महीने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च के बाद हम इस मुद्दे को लेकर दूसरी बार मिल रहे हैं. भारत डीपीआरके के आईसीबीएम लॉन्च की निंदा करता है. उत्तर कोरिया की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन है. उत्तर कोरिया की ये कार्रवाई शांति और सुरक्षा को प्रभावित करने वाली है. उन्होंने जोर देकर कहा कि परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकियों का प्रसार चिंता का विषय है, क्योंकि उनका भारत सहित क्षेत्र में शांति और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. हमें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सुरक्षा परिषद इस मोर्चे पर एकजुट हो सकते हैं.

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ तनाव

नॉर्थ कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण ने संयुक्त राज्य अमेरिका (US) और उसके सहयोगियों के साथ राष्ट्रों के बीच फिर से तनाव पैदा कर दिया है. दरअसल, अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते इस तनाव की मुख्य वजह आईसीबीएम मिसाइल है, जिसे 3 नवंबर को लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, ये मिसाइल कई हथियार ले जाने में सक्षम है और लगभग 15000 किमी की दूरी तक मार कर सकता है. इस मिसाइल की पहुंच अमेरिका तक है. इसलिए इस मिसाइल लॉन्चिंग ने अमेरिका की नींद उड़ा रखी है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *