• June 25, 2024 11:07 am

3 साल में भारत करेगा कमाल, बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी; वित्त मंत्री ने जताया भरोसा

ByADMIN

Jan 29, 2024 ##prompttimes#india
29 जनवरी 2024

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में अपना डंका बजा रही है. वहीं, अब देश 3 साल में और भी कमाल करने वाला है और इतिहास बनाने वाला है. दरअसल, देश के इकोनॉमिक ग्रोथ पर पूरी दुनिया को भरोसा है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. इस बात का संकेत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरा भरोसा जताया है कि देश 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने व्यापार के विकास और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने के लिए सीमा शुल्क विभाग से अपील की है. उन्होंने कहा कि कस्टम्स डिपार्टमेंट को अपना पूरा ध्यान व्यापार बढ़ाने में लगाना चाहिए. अगर कस्टम्स डिपार्टमेंट ने नवीन प्रयोग किए तो 2027-28 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.

कस्टम्स डिपार्टमेंट ने फेसलेस असेसमेंट और सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी पहल की है. इसमें व्यापार की जरूरतों के हिसाब से विकास किए जाने चाहिए. 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य में कस्टम्स डिपार्टमेंट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. इस लक्ष्य में सभी को अपना योगदान देना चाहिए.

रेटिंग एजेंसी का अनुमान

वित्त मंत्री के अलावा एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स को भी भारत की इकोनॉमी पर भरोसा है. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. एसएंडपी का अनुमान है कि भारत की नाम जीडीपी 2022 में 3.5 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. एसएंडपी के मुताबिक, भारत को सेवा-प्रधान अर्थव्यवस्था से विनिर्माण-प्रमुख अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए एक मज़बूत लॉजिस्टिक्स ढांचा विकसित करना ज़रूरी होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भरोसा जताया है कि भारत 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

स्रोत- "TV9 भारतवर्ष"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed