• May 9, 2024 5:23 am

10वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में इंदौर के मृदुल और प्राची पहले दो स्थानों पर

31 मई 2023 ! इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 10वीं-12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे भोपाल में घोषित कर दिए गए। रिजल्ट जानने की उत्सुकता इतनी थी कि दोपहर करीब 12.15 बजे ही एमपी बोर्ड की साइट www.mpresults.nic.in क्रैश हो गई थी। इससे परिणाम देखने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट घोषित करने के लिए पहुंचे।

10वीं की मेरिट लिस्ट में पहले दो स्थानों पर इंदौर के विद्यार्थियों में बाजी मारी। इंदौर का मृदुल कुमार पाल ने 99 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं शहर की ही प्राची गड़वाल दूसरे स्थान पर रहीं। दोनों ही पिंक फ्लावर स्कूल के हैं। मृदुल ने 500 में से 494 अंक हासिल किए, वहीं प्राची ने 500 में से 493 अंक हासिल किए।

दसवीं में 254 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। प्रदेश में कुल मिलाकर इंदौर का परिणाम अच्छा रहा है। शासकीय स्कूलों में 68.04 प्रतिशत जबकि अशासकीय स्कूलों का 65.93 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।

इस वर्ष 82335 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। कुल 312329 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। उनके पास रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत एक बार फिर मौका मिलेगा।

मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम में इंदौर स्थित तीरथ बाई कला चंद स्कूल के छात्र ऋतिक गुप्ता ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऋतिक गुप्ता ने 10वीं की परीक्षा 92.4 प्रतिशत अंक से पास कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। ऋतिक गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरी इस सफलता में माता-पिता के साथ स्कूल टीचर का विशेष सहयोग रहा। मेरे टीचर ने हर समस्या के समाधान में मुझे सहयोग किया। वहीं माता-पिता का कहना है कि ऋतिक ने परीक्षा के 3 महीने पहले से ही मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और रोज 4 से 5 घंटे की कड़ी मेहनत करता था।

सोर्स :-“नईदुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *