• May 12, 2024 6:00 am

इसरो ने रच दिया इतिहास, अब Black hole का खुलेगा राज़

ByADMIN

Jan 2, 2024 ##prompt times

2जनवरी 2024
नए साल के पहले ही दिन ISRO ने रच दिया इतिहास साल 2024 के पहले ही दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने इतिहास रच दिया है. ISRO ने साल के पहले दिन दुनिया का दूसरा और देश का पहला ऐसा सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है, जो पल्सर, ब्लैक होल्स, आकाशगंगा और रेडिएशन आदि की स्टडी करेगा. इसका नाम एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) है. इसके साथ ही 10 अन्य पेलोड भी लॉन्च किए गए हैं. स्पेस एजेंसी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित कर रही है. जो काम अब तक दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA करती थी अब वह भारत का ISRO करेगा. 2024 की शुरुआत स्पेस एजेंसी ने एक बड़े धमाके के साथ की है और इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. कि आने वाले वक्त में हिंदुस्तान का नाम.. स्पेस में और तेज चमकने वाला है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *