• May 25, 2024 6:24 pm

नौ जनवरी को जेपी नड्डा का बंगाल दौरा, एक मुट्ठी चावल अभियान की करेंगे शुरुआत

By

Jan 9, 2021

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे जाएंगे। जेपी नड्डा नौ जनवरी को राज्य के ईस्ट बर्धमान जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वह किसानों को लुभाने के लिए एक अभियान की शुरुआत करेंगे। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

भाजपा प्रमुख राज्य का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच बंगाल भाजपा इकाई ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी की निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में हिंसा भाजपा पार्टी को नहीं रोक पाएगी।

भाजपा राज्य ईकाई द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नड्डा के काफिले के हमले के दृश्यों को जोड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी के एक पिछले बयान को जोड़ा है जिसमें उन्होंने कहा है, ‘जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा।’ .

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अपनी यात्रा के दौरान घर-घर जाकर एक मुट्ठी चावल मांगेगे। इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता और नेता पूरे बंगाल में घर-घर जाकर अनाज मांगेगे। इस अभियान का उद्देश्य है कि घर-घर तक भाजपा के लक्ष्यों को पहुंचाना है।

  • जेपी नड्डा के काफिले पर हमला

बता दें कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने दिसंबर, 2020 में पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान वह जब कोलकाता से दक्षिण 24 परगना जिले जा रहे थे, तो डायमंड हार्बर इलाके में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंके गए थे। भाजपा ने बताया कि पथराव की घटना में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार में तोड़-फोड़ की गई।

वहीं जब BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर ममता सरकार को घेरा था। नड्डा ने कहा था कि, ‘आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है।’

उन्होंने कहा था कि ‘मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *