• May 6, 2024 4:17 am

कश्मीर खिला कमल, महासचिव ने कहा- लोगों ने मोदी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया

ByPrompt Times

Dec 24, 2020
कश्मीर खिला कमल, महासचिव ने कहा- लोगों ने मोदी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए जिला विकास परिषद चुनाव के मतों की गणना आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह नौ बजे शुरू हुई। प्रदेश के सभी बीस जिलों में एक साथ मतगणना शुरू हुई। हर जिले में 14 सीटों की मतगणना जारी है। पहली बार कश्मीर घाटी में कुछ सीटों पर कमल खिलता दिख रहा है।

ऐसे में जिला विकास परिषद चुनाव (डीडीसी) में जीत दर्ज करने वाले पार्टी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए जम्मू-कश्मीर की भाजपा इकाई के महासचिव विबोध गुप्ता ने कहा कि घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया है।

दरअसल, भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी प्रभावशाली क्षेत्रीय पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को पहली बार कश्मीर की किसी सीट पर चुनावी जीत दर्ज की। ऐजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोन्मोह-दो जिला विकास परिषद सीट जीती। वहीं ऐजाज अहमद खान ने बांदीपोरा जिले में तुलैल सीट जीतकर पार्टी को खुश होने का एक और मौका दे दिया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री और डीडीसी चुनाव में बीजेपी के प्रभारी अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर से हमारा वादा है कि फुल स्‍टेट भी होगा और अपना सीएम भी होगा।

न्‍यूज 18 की एक खबर के मुताबिक अनुराग ठाकुर ने कहा कि भविष्‍य में जल्द ही विधानसभा चुनाव भी होंगे। जम्‍मू कश्‍मीर से हमारा वादा है कि फुल स्‍टेट भी होगा और अपना सीएम भी होगा। डिस्ट्रिक्ट काउंसिल में सबसे ज्‍यादा चेयरमैन बीजेपी के होंगे, ये हमारा वादा है। इन चुनावों से जम्मू कश्मीर के विकास में बहुत तेजी आएगी क्योंकि चुने हुए प्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं और उनका काम करवाते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘इसके पीछे मोदी जी का और हमारा लंबा संघर्ष है। 90 के दशक में मोदी जी ने श्रीनगर में तिरंगा फहराया था जब उन दिनों में इसके लिए बहुत कुछ झेलना पड़ता था। हमने कोलकाता से कश्मीर तक की यात्रा की थी, ये हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत है।’

बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के रूप में हुए पहले चुनाव के नतीजे दोपहर बाद आने शुरू हो गए है। आतंकवाद और कड़ाके की ठंड की चुनौती के बावजूद आठ चरणों में हुए मतदान में रिकार्ड 51.42 फीसद मतदात कर जम्मू कश्मीर की अवाम केंद्र के फैसले पर पहले ही मुहर लगा चुकी है। अब नतीजों से विकास, रोजगार, अमन और विश्वास बहाली की लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *