• April 23, 2024 11:15 pm

इतिहास रचने के बाद कमला हैरिस ने भावुक होकर अपनी मां को किया याद, कह दी दिल छूने वाली बात

ByPrompt Times

Aug 21, 2020
इतिहास रचने के बाद कमला हैरिस ने भावुक होकर अपनी मां को किया याद, कह दी दिल छूने वाली बात

अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार (Democratic Party’s candidate for United States vice-president) कमला हैरिस ने अपनी मां को याद किया. कमला ने अपनी को याद करके हुए कहा, ‘मेरी मां ने मेरे अंदर दूसरों की सेवा और मानवता का का भाव पैदा किया.’ कमला हैरिस (Kamala Harris) ने आज ही उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है. कमला हैरिस ने कहा कि उन्हें भारतीय मूल के होने पर गर्व है और उनकी मां की शिक्षाओं पर भी जिन्होंने उन्हें मजबूत अश्वेत महिला के तौर पर उभरने में मदद की.

कमला हैरिस ने बुधवार को उस समय इतिहास रच दिया जब उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी की तरफ से पहली भारतीय मूल की या पहली अश्वेत महिला (First Blackl woman) के तौर पर उम्मीदवारी को स्वीकार किया. कमला हैरिस ने बुधवार को उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करने के बाद पहली बार अपना भाषण दिया.

कमला हैरिस ने वर्चुअल डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (Virtual Democratic National Convention) में स्पीच के दौरान अपनी स्वर्गीय मां को को याद किया और कहा कि काश मेरी मां श्यामला गोपालन जिंदा होती और उन्हें मुझे यहां देखकर गर्व गर्व होता. कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन हैरिस की मौत साल 2009 में कैंसर के चलते हुई थी

कमला हैरिस ने कहा, ‘मेरी मां ने मुझो और मेरी बहन माया को जिंदगी का पाठ पढ़ाया. हमें एक मजबूत और स्वाभिमानी अश्वेत महिला के तौर पर बड़ा किया. आज वह अगर यहां पर होती तो मुझे देखकर निश्चित ही गर्व निश्चित ही गर्व करती.’ इस दौरान उन्होंने अपने तमिल तरीके से बोलने पर अच्छा खासा जोर दिया. कमला हैरिस ने अपनी स्पीच में अमेरिका में महिलाओं को मिली मतदान की आजादी को भी याद किया. अब से 100 साल पहले ही अमेरिका में महिलाओं को मतदान का अधिकार मिल पाया था इससे पहले अमेरिका में महिलाओं को मतदान करने की आजादी नहीं थी.

गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कमला हैरिस को अपना रनिंग मेट(उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन) बनाया है. बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को टक्कर दे रहे हैं. वहीं, कमला हैरिस जीतने की स्थिति में मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस की जगह लेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *