• April 20, 2024 1:02 am

हिमाचल के कुफ़री खूबसूरत और प्रकृतिक सौंदर्य, जिनके नजारे आपका मनमोह लेंगे

ByPrompt Times

Sep 30, 2020
हिमाचल के कुफ़री खूबसूरत और प्रकृतिक सौंदर्य, जिनके नजारे आपका मनमोह लेंगे

कुफरी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित एक प्रमुख पर्यटक स्थल है जो हिमाचल में छुट्टी मनाने वाले स्थलों के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय है। कुफरी, शिमला से लगभग 10 किमी दूर है, अगर आप शिमला घूमने जा रहे हैं तो कुफरी की यात्रा जरुर करें क्योंकि कुफरी में बर्फ ऐसी चीज है जो पर्यटकों को बेहद उत्साहित करती है। वैसे तो कुफरी में देखने लायक ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन यहां ट्रेकिंग करते हुए मनोरम दृश्यों को देखना और मंदिर के दर्शन करना आपकी यात्रा को यादगार बना देगा। कुफरी को ज्यादातर शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए एक स्पॉट के रूप में माना जाता है और शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों को कुफरी घूमने की सलाह भी दी जाती है। अगर आप कुफरी घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको कुफरी में घूमने की 5 अच्छी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आपको जरुर जाना चाहिए

कुफरी नेशनल पार्क

हिमालयन नेचर पार्क को कुफरी नेशनल पार्क भी कहा जाता है। यह पार्क 90 हेक्टेयर में फैला हुआ है जिसमें हिमालयी वनस्पतियों और जीवों की एक विस्तृत श्रृंखला पाई जाती है। हिमालयन नेचर पार्क 180 से अधिक पक्षियों की प्रजातियों और यहाँ रहने वाले विभिन्न प्रकार के जानवरों का घर है। यहां आने वाले पर्यटक यहां के वन्यजीवों को देखकर बेहद आकर्षित होते हैं। इस पार्क में आमतौर पर आप तेंदुए, भौंकने वाले हिरण, हंगल, कस्तूरी मृग और भूरे भालू जैसे जानवरों को देख सकते हैं। यह पार्क जिस जगह पर है वो बर्फ से ढकी हिमालयी श्रेणी का शानदार दृश्य पेश करती है। यहां आने वाले पर्यटक इस पार्क में एक स्वतंत्र ट्रेक के लिए जा सकते हैं और इसके साथ-साथ आप इस पार्क में कैम्प भी लगा सकते हैं।

फागु कुफरी

अगर आप कुफरी के आस-पास के पर्यटक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि दो घाटियों के बीच स्थित फागु कुफरी के पार घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। बता दें कि कुफरी सेब के बागों से घिरा हुआ एक ऐसा स्थान है जो सर्दियों के मौसम में एक स्कीइंग बिंदु और गर्मियों के समय एक आदर्श पिकनिक स्थल बन जाता है। फागु, कुफरी से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसके शिखर पर पर्यटकों के सुंदर बंगले हैं। अगर आप  ट्रेकिंग में रुचि रखते हैं तो छराबड़ा तक 3 किमी की यात्रा के लिए जा सकते हैं।

कुफरी फन वर्ल्ड

अगर आप सवारी या एडवेंचर के शौक़ीन है तो कुफरी फन वर्ल्ड आपके लिए एक खास अनुभव साबित हो सकता है। यह एक मनोरंजन पार्क है जिसमें बच्चो के लिए कई मजेदार राइड्स उपलब्ध हैं। बता दें कि इस पार्क में दुनिया का सबसे ऊँचा गो-कार्ट ट्रैक भी मौजूद है। अगर आप अपने बच्चों के साथ कुफरी की यात्रा कर रहे हैं तो कुफरी फन वर्ल्ड घूमने जरुर जाए, क्योंकि यहां जाना आपकी यात्रा का सबसे अच्छा हिस्सा होगा। इस पार्क के अंदर एक कैंटीन स्थित है जो पर्यटकों के लिए नाश्ता उपलब्ध करता है।

महासू पीक कुफरी

महासू पीक कुफरी के पास घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आपको बता दें कि यह पीक कुफरी का सबसे ऊँचा स्थान है जहां से आप कई लुभावने दृश्य देखे सकते हैं, जिनमें बद्रीनाथ और केदारनाथ पर्वतमाला भी शामिल हैं। अगर आपको साहसिक काम करना पसंद है तो आप इसके बिंदु तक पहुँचने के लिए देवदार के घने जंगलों के बीच से पैदल यात्रा करके भी जा सकते हैं। महासू रिज सर्दियों के मौसम में स्कीइंग में शुरुआती लोगों के लिए एक अच्छी जगह है। बता दें कि यह रास्ता दूसरी स्कीइंग ढलानों की तुलना में काफी चिकना है। अपनी इस यात्रा में आप यहां स्थित नाग देवता मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं।

स्कीइंग हॉटस्पॉट

कुफरी में बर्फ से ढके पहाड़ों का प्रिज्मीय नजारा देखना आपके अच्छा अनुभव हो सकता है। स्कीइंग से लेकर मनोरंजन पार्क जैसे यहां कई विकल्प हैं जिन्हें आप अपनी यात्रा को खास बना सकते हैं। पहाड़ों के बीच स्थित यह आकर्षक जगह हनीमून के लिए आने वाले जोड़ों के लिए कुफरी एक आदर्श स्थान है। इसके साथ ही गर्मियों के मौसम में समय बिताने के लिए यह जगह सुंदरता और शांति भरी हुई है। इसका वातावरण आपको प्रकृति में खो जाने को मजबूर कर देगा। कुफरी चिड़ियाघर बच्चों के लिए अच्छी जगह है यहां आप वन्यजीवों की समृद्ध विविधता के लिए प्रसिद्ध हिमालय प्रकृति पार्क की खूबसूरती को कभी नहीं भूल पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *