• May 8, 2024 11:51 am

उत्तर-पश्चिमी जिले के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पुलिस उपायुक्त ने जारी किए सख्त आदेश

14 जून 2022 | दिल्ली में इन दिनों सांप्रदायिक तनाव है, जिसके कारण पुलिसकर्मियों की सभी तरह की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। ऑर्डर के मुताबिक पहले से स्वीकृत छुट्टियां भी रद्द की गई हैं।

राजधानी दिल्ली में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति और सांप्रदायिक परिदृश्य की संभावनाओं को देखते हुए उत्तर-पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने 13 जून को जारी किया है।

ऑर्डर में लिखा हुआ है कि दिल्ली में इन दिनों सांप्रदायिक तनाव है, जिसके कारण सभी तरह की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। ऑर्डर के मुताबिक पहले से स्वीकृत छुट्टियां भी रद्द की गई हैं।

जो अधिकारी या कर्मचारी छुट्टी पर हैं, उन्हें भी ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि कोई भी अधिकारी डीसीपी या एनडब्ल्यूडी के पूर्व अनुमोदन के बिना अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की छुट्टी मंजूरी नहीं करेगा। सभी पर्यवेक्षी अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि अनुपालन न करने पर दोषी अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। मालूम हो कि बीते 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। इसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय घायल हो गए थे।

इस मामले में अबतक तीन नाबालिग समेत 36 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भाजपा नेताओं के विवादित बयान के मामले ने तूल पकड़ लिया। अब इसे लेकर भी पुलिस सतर्कता बरत रही है।

सोर्स;-“अमरउजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *